DESH KI AAWAJ

स्वच्छोत्सव स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नसीराबाद छावनी परिषद द्वारा सुबह सवेरे शुरू किया सेवा अभियान, सेवा कार्य में मुख्य अधिशासी अधिकारी गुप्ता, मनोनीत सदस्य गदिया, रोटरी क्लब सदस्यों के साथ आमजन ने निभाई भागीदारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल पर‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ श्रमदान’ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा – 2025 कार्यक्रम का आयोजन नसीराबाद छावनी परिषद द्वारा गुरुवार को सुबह सवेरे हनुमान चोक पर किया गया । जिसमें शिरकत करते हुए छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉक्टर नितिश गुप्ता, नागरिक क्षेत्र के मनोनीत सदस्य सुशील कुमार ग़दिया , रोटरी क्लब के सदस्यों , आम नागरिको और छावनी परिषद स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान हनुमान चोक व लोधा मोहल्ले में सफाई कार्य किया और सभी को सफाई तथा स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान छावनी परिषद प्रशासन ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे ऐसे कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान दें। छावनी परिषद द्वारा यह भरोसा जताया गया कि जनता का छोटा सा प्रयास भी आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा बदलाव साबित होगा। गुरुवार सुबह 8 बजे से हनुमान चोक पर कार्यक्रम का आरंभ हुआ । जिसमें उत्साह पूर्वक आमजन ने गणमान्य लोगों और अधिकारियों के साथ सफाई कार्य किया और दूसरों को भी स्वच्छता का संदेश दिया । इस दौरान लोधा मोहल्ले क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया और दुकानदारों को भी कचरा पात्र का इस्तेमाल करने और गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गई।

admin
Author: admin