DESH KI AAWAJ

सुशासन दिवस व स्वच्छता श्रमदान को लेकर नसीराबाद प्रशासन सतर्क, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों में ‘सुशासन दिवस’ एवं ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
उपखण्ड अधिकारी ने निर्देशित किया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता, जनभागीदारी एवं शासन की मंशा के अनुरूप किया जाए।
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों की समुचित रिपोर्टिंग पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रमों से जुड़ी फोटो, वीडियो एवं अन्य गतिविधियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘TWO YEARS GOOD GOVERNANCE’ पोर्टल पर समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से अपलोड किया जाए, ताकि शासन स्तर पर इनका प्रभावी संकलन एवं मूल्यांकन किया जा सके। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करना सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।

admin
Author: admin