DESH KI AAWAJ

देरांठू मे बन्दरो का आतंक

मुकेश वैष्णव-अजमेर

अजमेर जिले के देरांठू  कस्बे मे बन्दरो के एक परिवार के पांच सदस्यों ने ग्रामीणों का जीवन दुश्वार कर रखा है । बन्दरो द्वारा आये दिन घरो मे घुस खाने पीने के सामान उठा ले जाना , छतो पर सूखने हेतू लगाये कपडे आदि फाड देना , पानी की टंकियों के ढक्कन खोल उसमे नहाने , उछल कूद के साथ उसी मे मल आदि कर देने से ग्रामीण परेशान हो गये है । बन्दरो के डर के कारण अकेली महिलाएं छत पर  जाने से डरने लगी है । ग्रामीणों द्वारा डराने पर सामना करते व  छपटा मारने की कोशिश करते है । कुछ दिनो पूर्व छत पर खेल रहे एक बच्चे के पीट पर एक बन्दर ने काट खाया था ।  जिसका ईलाज करवाना पडा । कुछ युवा ग्रामीणों ने एक पीजंरा बनवाकर एक बन्दर को पकडा था , ओर दुर छोड कर आये थे । लेकिन इसके पश्चात अब बाकी के बन्दर पीजरे के पास भी नही फटकते । ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद से मांग की वन विभाग से दस्ता मगवाकर इन बन्दरो को पकडवाकर दुर जगंल मे छुडवाये । जिससे परेशान ग्रामीणों को इन शरारती बन्दरो से राहत मिले ।

admin
Author: admin