DESH KI AAWAJ

अंतरराष्ट्रीय पैरा वॉलीबॉल में मोहनलाल का चयन

अंतरराष्ट्रीय पैरा वॉलीबॉल में मोहनलाल का चयन

  • नवंबर में ईरान जाएंगे खेलने

जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं कठमाणा निवासी मोहनलाल गुर्जर अन्तर्राष्ट्रीय पैरा वॉलीबॉल की नवम्बर माह में ईरान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पैरा वाॅलीबाल एशिया आॅसियन सिटिंग वाॅलीबाल जोन चैम्पियनशिप में इंडिया की टीम की ओर से अपना दमखम दिखाएंगे। मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि थाइलैंड, मैंगलूर के मालपे बीच उडूपी, चेन्नई, गोवा, बैंगलोर, कोरबा, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर सहित अन्य गत वर्षों में हुई पैरा वाॅलीबाल की प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर इसमें पैरा ओलंपिक वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चयन किया है । क्वालिफाई के लिए आयोजित इस अंतरर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में क्वालिफाई करने के बाद पैरा आॅलम्पिक, काॅमनवेल्थ सहित 2024 में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की ओर से खेलने का मार्ग प्रशस्त होगा। मोहनलाल गुर्जर दो वर्ष पूर्व थाईलैंड में आयोजित त्रिकोणीय वर्ल्ड सीरीज में भी भाग ले कर रनर अप रहे हैं। वहीं चीन में दो वर्ष पहले होने वाली प्रतियोगिता में भी इनका चयन हो चुका है, लेकिन किसी कारण जा नहीं सके थे। वे अब ईरान जाकर अपना दमखम दिखाने की तैयारी में जुटे हैं। उनके चयन पर प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा, शिक्षक राकेश कुमार नामा, रायसिंह, मोरपाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय आदि ने खुशी व्यक्त की है। वहीं कठमाणा, जयकिशनपुरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों एवं गुर्जर समाज, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों में भी खुशी है।

admin
Author: admin