गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाया
बालक को परिजनों से मिलाया
रिपोटर सुरेश पारेता
इटावा 21 सितम्बर इटावा नगर का 10 वर्ष का बालक आज सुबह 7:00 बजे से घर से गुम हो गया था इसकी सूचना थाने पर उसके परिजनों द्वारा 4:00 बजे करीब दी गई जिस पर श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक महोदय इटावा एवं थाना अधिकारी महोदय इटावा द्वारा पुलिस टीम गठित कर एवं सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित करने पर तुरंत बालक को तलाश किया। टीम सदस्य रामस्वरूप राठौर उप निरीक्षक मोहर सिंह कांस्टेबल एवं समाजसेवी नरेंद्र गुर्जर महावीर जी, मनीष जी पंकज एवं पत्रकार उमेश जी गौतम द्वारा बालक को तलाश कर के परिजनों को सुपुर्द किया जिससे परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई