दादी की शादी नामक लघु नाटिका के माध्यम से दिये मतदाता जागरुकता के संदेश
दादी की शादी नामक लघु नाटिका के माध्यम से दिये मतदाता जागरुकता के संदेश
मुकेश पोटर / दिव्यांग जगत
दौसा-मतदाता दिवस के इस रंगारंग समारोह में कवियत्री डॉक्टर निर्मला शर्मा,वृंदा कौशिक, बुद्धि प्रकाश मन एवं कृष्ण राज सैनी ने मतदाता जागरुकता पर आधारित काव्य पाठ किया।इसकी अतिरिक्त लोक कलाकार ग्रुप लीडर एवं आह्वान संस्था के संचालक मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में आचार्य द्वारा रचित “दादी की शादी” नामक लघु नाटिका के माध्यम से मतदाता जागरुकता के संदेश दिए गए।जिसमें स्वयं सहायता समूह की पुष्पा शर्मा,रमा शर्मा,माया प्रजापत, मास्टर आर्यन एवं जतिन ने भाग लेकर शानदार संदेश दिए।इसी तरह डोमिनेंट कॉलेज के युवा छात्रों ने भी नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में लोकल लैंग्वेज में मतदाता जागरुकता की झलकी प्रस्तुत की।कार्यक्रम का संचालन माधुरी गुप्ता प्रधानाचार्य ने किया।