DESH KI AAWAJ

बनेवडा संघर्ष समिति विधालय मे डेपुटेशन पर चल शिक्षको के स्थाई समाधान के दिया ज्ञापन

बनेवडा संघर्ष समिति विधालय मे डेपुटेशन पर चल शिक्षको के स्थाई समाधान के दिया ज्ञापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम बाघसुरी के ग्राम बनेवडा मे बनेवड़ा संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बांघसुरी स्थित सीनियर सेकेंडरी में पहुंचकर कई समय से चल रहे 10 टीचरों के रिक्त पदों के भरने के लिए ज्ञापन दिया । साथ गांव के एस एम सी सामाजिक कार्यकर्ताओं और गांव के शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वह इस संदर्भ में मिलजुल कर सरकार से आग्रह करके और जरूरी कदम उठा कर इन पदों को कैसे भरा जाए इसके लिए पीओ साहब से निवेदन किया गया है । ज्ञापन मे बताया कि विभिन्न पंचायत क्षेत्र की स्कूलों की संयुक्त एसएमसी मीटिंग बुलाई जाए जिससे की आगे की रणनीति बनाकर स्कूल मे चल रहे रिक्त पदों को स्वीकृत कराया जाए । जिससे कि छात्र /छात्राओं की पढ़ाई से होने वाले नुकसान से बचा जा सके और जो डेपुटेशन पद्धति चलाकर आसपास की स्कूलों से टीचर इधर-उधर लगाया जाता है वह ना तो स्थाई समाधान है इसके समाधान के लिए स्थाई स्वीकृत कराई जाय तभी इस समस्या से निजात दिलाई जा सकती है । ताकि अन्य स्कूलों की पढ़ाई खराब ना हो और एक दूसरे गांव में आपसी टकराव की स्थिति ना बने और गांव में परस्पर प्रेम बना रहे । स्थितियों को सुधारने के साथ शिक्षा में सुधार के लिए भी बनेवड़ा संघर्ष समिति लगातार 5 वर्षों से कार्य कर रही है । जो भी जनहित के मुद्दे हैं उन पर कई बार आंदोलन भी कर चुकी है और जरूरत पड़ने पर इस मामले को भी आवश्यकता होने पर आंदोलन की राह पर उतर कर ही सुलझाया जाएगा । उससे पूर्व जितने भी प्रभावी कदम उठाने होंगे वह संघर्ष समिति सभी ग्रामो के ग्रामीणों को साथ लेकर व एसएमसी सदस्यों को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे । ज्ञापन देने वालों में बंटी अग्रवाल , जितेंद्र सिंह , राजेंद्र सिंह , हेमंत सेन , लालचंद प्रजापत , वासुदेव , घीसू आदि मौजूद थे ।

admin
Author: admin