DESH KI AAWAJ

देरांठू ग्राम पंचायत में स्थित टांसपोर्ट नगर का सीमा ज्ञान कर अतिक्रमण हटवाने हेतू दिया ज्ञापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू ग्राम पंचायत की दिलवाडा के पास स्थित टांसपोर्ट नगर हेतू आरक्षित भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटवाने व उसका सीमा ज्ञान करवाने हेतु देरांठू ग्राम पंचायत प्रशासक विजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव व तहसीलदार ममता यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी, एडवोकेट रवि चौधरी, वार्ड सदस्य राजकुमार पाटोदी, श्री किशन जाट , संजय सोनी, चैन सिंह राठौड़ सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

admin
Author: admin