DESH KI AAWAJ

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य भूमल्या ने नसीराबाद नगरपालिका मे सफाई कर्मचारियों की सुनी समस्याएं

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य भूमल्या ने नसीराबाद नगरपालिका मे सफाई कर्मचारियों की सुनी समस्याएं

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय मे आये । जहां भूमल्या ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी । आयोजित बैठक मे नगरपालिका अधिशासी अधिकारी द्बारा अवगत कराया गया कि वर्तमान मे नसीराबाद नगरपालिका मे सफाई कर्मचारियों के 16 पद स्वीकृति है । जिसके विरुद्ध 03 सफाई कर्मचारी कार्यरत है । एवं 13 पद रिक्त चल रहे है । नगरपालिका नसीराबाद द्बारा संवेदक/प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 13 सफाई कर्मचारी लगा रखे है । नगरपालिका मे कार्यरत तीनो सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह समय पर भुगतान कर दिया जाता है । वही संवेदक/प्लेसमेंट एजेंसी द्बारा भी सभी 13 सफाई कर्मचारियों के वेतन मे से जी.एफ. एवं एस. आई की कटौती की जाकर सम्बन्धित विभाग मे जमा करवा दिया जा रहा है । जिस पर भूमल्या ने संवेदक एजेंसी से सभी सफाई कर्मचारियों के आई कार्ड बनवाने व वर्दी बनवाने हेतू कहां । नगरपालिका चैयरमैन अनिता मित्तल ने सफाई कर्मचारियों के 16 मे से 13 रिक्त पदों पर भर्ती कराये जाने का अनुरोध भूमल्या से किया । जिस पर भूमल्या ने अविलम्ब भर्ती करवाने का आश्वासन दिया । बैठक को चैयरमैन अनिता मित्तल , अधिशासी अधिकारी भगवंत सिह परमार , नायब तहसीलदार राकेश कुमार , प्रधानाचार्य रा. उ. मा. वि. नसीराबाद युसूफ खा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री नगर से रामनारायण स्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । बैठक मे नगरपालिका उपाध्यक्ष शम्भू साहू , पार्षद रितुका सोनी , महेन्द्र डाबी , सुभाष साखला व शान्तिलाल जावा , ओमप्रकाश गोयर , विजय ढंजा , राजेश बोयत , रणजीत भूमल्या आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin