विप्र समाज की बैठक
फिजूलखर्ची व समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय
,,,,,,,, विप्र समाज की बैठक
फिजूलखर्ची व समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
मुंड़वार 10 मार्च
परशुराम भगवान के मंदिर रेणागिरी शीतल दास धाम मे विप्र समाज की बैठक समाज के सामाजिक कार्यकर्ता पूर्ण जोशी सोडावास की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ।
इस दौरान मृत्यु भोज समाज में कुरीतियों को मिटाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार से चर्चा की गई । इस दौरान मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के विप्र समाज ने प्रेरणा लेकर उपस्थित लोगों ने फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने का निर्णय लिया । उपस्थित लोगों ने समाज के कार्य को एकजुट होकर करने का संकल्प लिया । बैठक में विशंभर दयाल वशिष्ठ सेवानिवृत्त तहसीलदार ने भी समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया । इस मौके पर बाबूलाल जोशी फौजी, राजेश शर्मा तहसील अध्यक्ष ,राजेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष, अनिल शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा दलाल, अशोक बाबूजी, विजय चांदपुर, पप्पू शर्मा, धीरज गुरुजी, अनिल जोशी नोटेरी, अवधेश भारद्वाज, रमेश वकील माजरी, आनंद स्वरूप शर्मा, मंदिर सैन मंदिर प्रवक्ता सहित कई लोग उपस्थित थे