वैष्णव समाज धर्मशाला समिति एवं जल सेवा समिति डिग्गी मालपुरा की मिटिग 18 जनवरी को
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। वैष्णव समाज धर्मशाला समिति एवं जल सेवा समिति डिग्गी मालपुरा की मिटिग 18 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे रखी गई। समिति के गिरिराज वैष्णव ने बताया कि मिटिग में समिति के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की जायेगी। वैष्णव ने सभी समाज बंधु एवं समिति के अध्यक्ष महामंत्री एवं समस्त कार्यकारिणी को आयोजित मिटिग में पधार कर अपने अपने विचारों से अवगत करवाने हेतु आग्रह किया है। मिटिग प्रातः 11 बजे वैष्णव समाज धर्मशाला डिग्गी मेंआयोजित होगी ।

