DESH KI AAWAJ

नाथद्वारा में आयोजित राजस्थान IACMCON 24 मेक्रानिकहाइपोटेशनपरजेएलएनअस्पतालकेचिकित्साअधिकारियोंनेदियाव्याख्यान

नाथद्वारा में आयोजित राजस्थान IACMCON 24 मे क्रानिक हाइपोटेशन पर जेएलएन अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने दिया व्याख्यान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । डॉ. अनिल सामरिया, प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर, जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, अजमेर एवं डीन फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, आरयूएचएस, जयपुर, ने राजस्थान IACMCON 24 में “क्रॉनिक हाइपोटेंशन” पर व्याख्यान दिया। यह सम्मेलन नाथद्वारा में आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. सामरिया ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन के रूप में उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन का आयोजन जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया था और डॉ. संजीव माहेश्वरी इसके ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी थे। डॉ. सामरिया ने अपने व्याख्यान में क्रॉनिक हाइपोटेंशन के निदान, उपचार और प्रबंधन के नवीनतम दृष्टिकोणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस स्थिति के लक्षण, संभावित जटिलताओं और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के माध्यम से उपचार के तरीकों पर प्रकाश डाला।
राजस्थान IACMCON 24 एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सम्मेलन रहा। जिसमें देशभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने अनुभव व शोध कार्य साझा किए। डॉ. सामरिया के व्याख्यान ने चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान और ज्ञान के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दिया।

admin
Author: admin