DESH KI AAWAJ

चिकित्सकीय एवं जनकल्याण शिविर 13 व 14 सितम्बर को नसीराबाद में

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। सोहनी देवी नारी सशक्तीकरण अभियान एवं श्री महाश्वेरी सभा नसीराबाद के संयुक्त तत्वावधान में सर्व समाज हेतू दो दिवसीय बहुआयामी चिकित्सकीय एवं जनकल्याण शिविर का आयोजन 13 व 14 सितम्बर को महाश्वेरी भवन , गांधी चोक नसीराबाद में आयोजित किया जा रहा है। सचिव ललित राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सरकारी जनकल्याण कारी समस्यो के लिए निशुल्क कार्ड बनाये जायेंगे , शिविर में घुटनों के दर्द एवं प्रत्योरोपण की भी निशुल्क जांच एवं आपरेशन हेतू रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। शिविर में गर्दन दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, कुल्हों/एंडी/कंधे के दर्द, लकवा, नस दबना, स्पाइन कार्ड इंजरी, हेड इंजरी, फेक्चर के बाद होने वाली समस्याओं के निदान हेतु फिजियो थैरेपी चिकित्सा का निशुल्क परामर्श व उपचार किया जायेगा। वहीं हार्ट, लिवर , किडनी, कैल्शियम आदि का कम्पलीट बाड़ी चेपकप (ब्लड टेस्ट द्बारा) में शुल्क रखा गया है। जिसमें महिलाओं के 299 व पुरुषों के 399 रुपए शुल्क लगेगा। ब्लड टेस्ट के सटीक परीणाम हेतू मरीज को सुबह भूखे पेट आना है । इस आयोजन के प्रमुख रामानंद काबरा एवं समन्वयक विजय तैला, शील काबरा, सह समन्वयक सरिता काबरा व मधु समदानी है । शिविर में डा प्रतुल जैन (जोड़ प्रत्यारोपण) विशेषज्ञ जयपुर अपनी सेवाएं देंगे । शिविर में चयनित मरीजों का आपरेशन निशुल्क किया जायेगा।

admin
Author: admin