DESH KI AAWAJ

भारत विकास परिषद शाखा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

भारत विकास परिषद शाखा नारनौल के तत्वाधान में बस स्टैंड नारनौल के पास स्थित यादव धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l शाखा सचिव नरोतम सोनी ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरियाणा सरकार रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने की l मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रक्तदान मानवता को समर्पित एक अनूठा यज्ञ है जिसकी आहुति सेवा कि अनूठी खुशबु फैलाती है l रक्तदान किसी दम्तोड़ते हुए व्यक्ति को जीवन प्रदान करने का कार्य है l उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के सामाजिक कार्य निरंतर समाज की सेवा को समर्पित होते हैं l परिषद् समाज के सहयोग से समाज के वंचित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए कार्य करती है l मुख्य अतिथि ने भारत विकास परिषद ट्रस्ट को पाँच लाख रुपये की अनुदान राशि अपने सरकारी कोष से देने की घोषणा की। शिविर में समान्य अस्पताल और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से 53 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को सौंपा गया l इसमें कोविड के नियमों का पूर्णतय पालन किया गया । इससे पूर्व शाखा अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि बताया कि भारत विकास परिषद के माध्यम से इसमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया है l सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए l इस कार्यक्रम के संयोजक सुभाष सिंगला रहे एवं सञ्चालन संजय शर्मा ने किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सभी अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिषद के सेवा प्रकल्प में रक्तदान जैसी योजनायें मानवता को समर्पित करते हुए रखी गई हैं l इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामनिवास मानव पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा पीजी कॉलेज नारनौल के छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम कौशिक समाजसेवी तुलसी पिपलानी सूबेदार मेजर कंवरसिंह कृष्णकुमार शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज, प्रांतीय सचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा, देवेंद्र सोनी, धीरज भयाना , मुकेश जैन, राकेश शर्मा, कविंद्र सचदेवा अशोक शर्मा, धर्मनारायण शर्मा कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव शाखा सचिव नरोत्तम सोनी महिला जिला संयोजिका प्रीति शर्मा, अश्विनी कटारिया, सोनू भारद्वाज लक्ष्मी सचदेवा सुनील चौबे , राज सिंह , बजरंग लाल गुप्ता, प्रेम कुमार रेड कोर्स ट्रेनिग अधिकारी, अमित शर्मा, मुकुल शर्मा, यूनिक सोनी, विशाल यादव , एवं रेडक्रॉस तथा चिकित्सा विभाग की टीम सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

नए रक्तदाता रहे उत्साहित – परिषद के रक्तदान शिविर में नए रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था l प्रथम बार रक्तदान करने आये हिरेन शर्मा, छवि शर्मा, तुषार बोहरा, पियूष शर्मा , प्रेमलता सैनी, दूसरी बार रक्तदान करने वाले नवदीप जांगिड़ , विनोद कायसा जैसे युवा उत्साहित होने के साथ थोड़े शंकित भी थे l किन्तु रक्र्दान के उपरांत उनके चेहरे पर संतोष के भाव उनके आत्मविश्वास को संबल प्रदान कर रहे थे l रक्तदान की पीड़ा के बाद मानवता के लिए कुछ करने का अहसास उन्हें सकून दे रहा था l शुभम कौशिक की कालेज टीम के युवाओं ने भी रक्तदान कर युवा भागीदारी का सन्देश दिया ल

फोटो कार्नर रहा आकर्षण का केंद्र – भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित इस शिविर में मैं भी रक्तदाता हूँ नाम से एक फोटो कार्नर स्थापित किया गया था जहाँ रक्तदाता अपना फोटो खिंचवा रहे थे l यह छायाचित्र रक्तदान करने के श्रेष्ठ क्षणों को संजोकर रखने का साक्षी बन रहा था l मोबइल और सेल्फी के इस युग में युवाओं में इस फोटो कार्नर का काफी क्रेज रहा l

admin
Author: admin