एसबीआई बैंक का एटीएम चोरी किया नकाबपोश बदमाशो ने, खाली एटीएम हुआ बरामद
एसबीआई बैंक का एटीएम चोरी किया नकाबपोश बदमाशो ने, खाली एटीएम हुआ बरामद
( एटीएम में रखे थे 31 लाख 65 हजार रुपए )
दिव्यांग जगत/भूपेन्द्र सिंह पंँवार
अरांई ,कस्बे के पॉवर हाऊस चौराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा अराईं के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया।बदमाश बैंक के एटीएम को उखाड़कर 31 लाख 65 हज़ार रुपये लेकर फरार हो गए । अराई पुलिस की रात्री गस्त के बावजूद बदमाशों ने केम्पर पिकअप गाड़ी में एटीएम तोड़ कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा,थाना प्रभारी गुमानसिंह , साईबर क्राइम ब्रांच टीम,एफ.एस.एल टीम व पुलिस अधीक्षक अजमेर की कार्यप्रणाली शाखा की टीम ने मौके पर पहुंकर मामले की जानकारी ली एवं फुट मार्क लेकर जांच शुरू की।वारदात घटित होने के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई । और देर शाम आंटोली बीड में खाली एटीएम पड़ा मिला जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार तीन संदिग्ध बदमाश केम्पर वाहन लेकर आज रात्री करीब 2 बजकर 40 मिनिट पर यहां के बस स्टैण्ड से एक किलोमीटर दूर पॉवर हाऊस चौराहा पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे एंव बैंक के बाहर स्थापित एटीएम को उखाडा और वाहन में डालकर ले गए बताया गया कि वाहन में चालक सहित चार लोग शामिल थे।बदमाशों ने सबसे पहले बैंक में लगे सी.सी. केमरों को काले रंग से पोत डाला और केमरों के तार काटकर एटीएम मशीन को लोहे की जंजीर बांधकर केम्पर वाहन से रवींचा जिससे मशीन उखड़ गई। नकदी सहित एटीएम मशीन को वाहन में डालकर फरार हो गए ।समीप ही लगे सी.सी कैमरे में संदिग्ध लोगों के धुंधले फुटेज भी नजर आए बताया गया कि शातिराना अंदाज में वारदात करने में बदमाशों को मात्र 8 मिनिट लगे।उधर जानकारी मिली की अरांई पुलिस थाना प्रभारी गुमान सिंह रात्री में गस्त करते हुए यहां पॉवर हाऊस चौराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप करीब 2 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचे वहा थाना प्रभारी ने देखा कि एक वेन जिसमें चार लोग बैठे हुए थे मामले को संदिग्ध मानकर वेन को रुकवाने का प्रयास किया परन्तु वैन चालक ने रोकने बजाय भागने का प्रयास किया।पुलिस ने भी वेन का पीछा किया और भोगादीत गांव के समीप वेन में सवार लोगों को धरदबोचा और उनसे पूछताछ की और उन्हें थाने लेकर आ गए।पुलिस उन संदिग्ध लोगों के पीछे दौड रही थी और उधर अज्ञात बदमाशों 2 बजकर 40 मिनिट पर एटीएम को उखाड़ ले जाने में कामयाब हो गए।पुलिस इस दिशा में ध्यान केन्द्रित कर मामले की जांच कर रही है।थाना प्रभारी गुमान सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी जिला पुलिस के उच्चाधिकारी को देकर नाकाबंदी की कार्यवाही की गई।सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मंगलवार को मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेहरड़ा ने पत्रकारों को बताया कि आस-पास में लगे सीसी केमरों से फुटेज के आधार पर जांच कर संदिग्ध बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे है वही उन्होंने बैंक के सामने स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के बाहर सीसी कैमरे लगाने की उपस्थित लोगों से अपील की।दूसरी ओर साईबर क्राईम टीम व एफएसएल टीम ने फुट मार्क लेकर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि टाईगर 4 इंडिया कम्पनी ले एटीएम की सुरक्षा के व रखवाली करने के लिए अराईं निवासी जसवंत मीणा नामक व्यक्ति को चौकीदार के रूप में नियुक्त कर रखा है परन्तु केयर टेकर जसवंत मीणा वारदात के दौरान ड्यूटी से नदारद था जिसे गम्भीता से लिया गया है।कंपनी के सीनियर गॉर्ड इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बिना सूचित करे ड्यूटी से गायब रहना गम्भीर मामला है जिसकी जांच कर चौकीदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सोचना इस बात का है कि बैंक शाखा के पास रहने वाले लोगों का घटना की भनक तक नहीं लगी।लोग गहरी नींद में सोए हुए थे और घटना घटित हो गई।लोगो ने बताया कि वर्ष 2015-16 में भी अज्ञात चोरों ने इस एटीएम में चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सके भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित ईएसआई कंपनी के इंचार्ज निरंजन सिंह ने बताया कि एटीएम से 31 लाख 65 हज़ार रुपए अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए हैं। निरंजन सिंह की रिपोर्ट पर अराईं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं देर शाम खाली एटीएम को बरामद कर लिया है । मामले की जांच अराईं पुलिस थाना प्रभारी गुमान सिंह कर रहे हैं।
अजीब संयोग –
अराईं। भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ कर लाखों रुपए ले जाने की घटना के दौरान एक अजीब संयोग रहा जो पुलिस व लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा।हुआ यूं कि रात्रि में करीब 2 बजकर25 मिनट पर बैंक के एटीएम के सामने से एक वेन दो बार गुजरी पुलिस गश्त के दौरान थाना प्रभारी गुमान सिंह को शंका हुई उन्होंने वेन को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रोकने के बजाय गाड़ी को तेज दौड़ा दी जिसका पुलिस ने पीछा कर समीपवर्ती भोगादीत गांव के पास वैन में बैठे लोगों को दबोच लिया और थाना लाकर पूछताछ की।पुलिस संदिग्ध लोगों के पीछे दौड़ रही थी और करीब रात्रि 2बजकर 40 मिनट पर एटीएम उखाड़ कर ले जाने की वारदात घटित हो गई। पुलिस इस दिशा में ध्यान केंद्रित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।