DESH KI AAWAJ

राजगढ धाम पर भैरव बाबा के साथ कई देवता हुए विराजमान

राजगढ धाम पर भैरव बाबा के साथ कई देवता हुए विराजमान

101 जोड़ो ने दी हवन यज्ञ में आहुति

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधिवत धूमधाम से मनाया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि ग्राम राजगढ़ में 18 फरवरी से लगातार धार्मिक कार्यक्रम चल रहे है जिसके अन्तर्गत गुरूवार को सर्वप्रथम पण्डित चन्द्र प्रकाश आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ करवाया गया। हवन यज्ञ में 101 जोड़ों ने बैठकर आहुतियाँ दी। हवन यज्ञ के पश्चात बाबा भैरव, सन्त सिरोमणी सेनजी महाराज, माँ दुर्गा, हनुमान जी महाराज, बाबा रामदेव और शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिश्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान व राजेन्द्र भाई संघ प्रचारक के मुख्य आतिथ्य तथा राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश शर्मा संभागीय आयुक्त अजमेर व विशिष्ट अतिथि के रूप में अजमेर जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने शिरकत की। धाम पर आये हुए अतिथियो द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वज एवं कलश चढ़ाया गया। मंदिर की और से आये हुए सभी अतिथियो का स्वागत सत्कार किया गया। आये हुए सभी अतिथियो ने भी हवन यज्ञ में आहुती दी तथा बाबा भैरव व माँ कालिका का आशिर्वाद प्राप्त किया। धाम पर चल रहा महोत्सव ठिकाना राजगढ़ के ठा. विष्णुप्रताप सिंह, ठा. विजय सिंह व ठा. प्रेम सिंह गौड के देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान न्यायी फाउंडे़शन,राजस्थान के संस्थापक शंकर आकाश व संरक्षक विनोद गोठड़िया द्वारा चम्पालाल महाराज को अभिनन्दन पत्र व मोमेन्टो भेट किया। कार्यक्रम में रमेशचन्द्र सेन, अविनाश, ताराचन्द, राहुल, कपिल, किशन, मुकेश, कैलाश, श्याम, विष्णु, राकेश, ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र, राजेश, कालुराम, रतन, सुरेन्द्र, कैलाश, महावीर, विनोद, ओमप्रकाश, विशाल, सौरभ, शंकर आकाश, विनोद गोठडिया, अशोक सरना अध्यक्ष नारायणी धाम, उगमाराम अध्यक्ष तेजा समिति सुरसुरा, हीरालाल, रामेश्वर, हेमन्त, सुरेश एवं जोया परिवार राजगढ़ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत
महेश शर्मा संभागीय आयुक्त अजमेर, डॉ. भारती दीक्षित जिला कलक्ट्र अजमेर, मोहन मोरवाल पूर्व राज्य मंत्री, धर्मेन्द्र गहलोत पूर्व महापौर, रमेश सोनी भाजपा शहर जिलाध्यक्ष, सरिता गैना पूर्व जिला प्रमुख, सुरेन्द्र सिंह नीरज जैन उपमहापौर अजमेर, सम्पत सांखला पूर्व उपमहापौर, एन एल राठी सचिव एवीवीएनएल, गिरिश बच्चानी सहायक आयुक्त देवस्थान, भावना गर्ग उपनिदेशक निकाय विभाग, वैभव शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, सविता शर्मा उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, विजय साँखला वृत्ताधिकारी नसीराबाद, महेश शेषमा तहसीलदार नसीराबाद, महेश चौहान सहायक अभियन्ता, अमित पंवार सहायक अभियन्ता ने भी धाम पर पहुँच कर सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

admin
Author: admin