DESH KI AAWAJ

टोल नही हटा तो एक सितंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी – मंजीत चौधरी

टोल नही हटा तो एक सितंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी ,,,,,, मंजीत चौधरी

विव्यांग जगत पवन भारद्धाज मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी के नेतृत्व में खैरथल मातोर रोड पर स्थित टोल को हटाने की मांग को लेकर टोल से प्रभावित सेंकडो लोगो के साथ टोल पर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा को टोल हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने बताया कि नगर परिषद खैरथल के पास एक टोल खैरथल किशनगढ़ रोड पर लगा है एंव दूसरा टोल खैरथल मातोर रोड पर स्थित है दोनों टोलो की दूरी खैरथल जिला मुख्यालय से समान है इसमें से सरकार द्वारा कल एक आदेश जारी कर किशनगढ़ सड़क पर स्थित टोल को हटाने के आदेश जारी किए गए लेकिन खैरथल मातोर टोल को नही हटाया गया जबकि दोनों टोल नगरपरिषद खैरथल के क्षेत्र में आते है दोनों की दूरी समान है विधायक जी ने कहा कि ये कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद पहले दिन से मुंडावर के साथ भेदभाव की नीति से काम कर रही है जनता के साथ ऐसा भेदभाव क्यो हो रहा है इस भेदभाव नीति का जवाब जनता आने वाले विधानसभा के चुनावों में वोट की चोट से देगी ओर इस नकारा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी विधायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टेट हाईवे को टोल मुक्त कर दिया था लेकिन इस कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही वापिस टोल सुरु कर दिए और आज एक बार फिर मुंडावर के साथ भेदभाव करके ये टोल बन्द नही किया गया जबकि दूसरा टोल हटा दिया गया जो किशनगढ़ का है क्योंकि वहाँ सरकार के सहयोगी विधायक है विधायक कहा कि अगर टोल 31 अगस्त 2023 यानी कल तक बंद नही किया गया तो 1 सितम्बर को जनता के साथ टोल पर धरना देकर आमजन को इस टोल से मुक्त करवाए गे।
इस दौरान प्रधानपति महेश गुप्ता,नंगली ओझा सरपंच पति धर्मेन्द्र चौधरी,मातोर सरपंच पति महेंद्र चौधरी,जिंदोली सरपंच संजय स्वामी,सोरखा कलां सरपंच पति सरजीत चौधरी,पीपली सरपंच मुनेश उमेश यादव,पूर्व सरपंच बंशी चौधरी,ततारपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष भवानी बड़सीवाल, एमपीएस बंटी गुप्ता मनीष, नारायण,पूर्व एमपीएस उदयराज चौधरी,बीजेपी कार्यकर्ता रहे मुजौद

admin
Author: admin