DESH KI AAWAJ

मेजर दलपतसिंह देवली के 104 वे बलिदान दिवस पर कल जोधपुर में रावणा राजपूत समाज का महासम्मेलन

मेजर दलपतसिंह देवली के 104 वे बलिदान दिवस पर कल जोधपुर में रावणा राजपूत समाज का महासम्मेलन

श्रद्धांजलि सभा में पूरे भारत से रावणा राजपूत होंगे सामिल

अजमेर जिले से 100 से ज्यादा कारें व 20 से ज्यादा बसों से जाएंगे रावणा राजपूत समाज के लोग।

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 104 वे बलिदान दिवस पर कल शुक्रवार को जोधपुर के रावण के चबूतरे पर राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन रखा गया है । जिसमे पूरे भारत वर्ष के रावणा राजपूत शामिल होगे । कार्यक्रम को लेकर पिछले 1 महीने से घर घर पहुंचकर निमंत्रण व पिले चावल दिए जा रहे है। समाज के स्टार प्रचारक सुरेन्द्र सिंह गहलोत (पीसांगन) ने बताया कि अजमेर जिले से लगभग 100 से ज्यादा छोटी गाड़िया व 20 से ज्यादा बसों से रावणा राजपूत समाज के लोग इस महासम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे। प्रचारक सुरेन्द्र सिह ने बताया कि मेजर साहब ने 104 वर्ष पूर्व इजरायल के हैफा शहर को मात्र 1 घंटे में
तुर्को व मुगलो से मुक्त करवाते हुए शाहिद हो गए थे। जिसके सम्मान में इजरायल के सबसे बड़े सम्मान”मिलेट्री ऑफ क्रोस”से सम्मानित भी किया गया है।भारत मे भी दिल्ली के त्रिमूर्ति शर्कल पर शहीद स्मारक बना हुआ है।
गहलोत ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में मेजर साहब की यशोगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने व राजस्व रिकॉर्ड में समाज का एक ही सम्मान सूचक नाम रावणा राजपूत करने व ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण करने,व समाज को संख्यानुसार राजनीति में प्रतिनिधित्व देने की मांग को लेकर व शक्ति परीक्षण किया जायेगा।लोकतंत्र में संख्या बल का महत्व है।फिर भी प्रदेश में 50 लाख रावणा राजपूत समाज को आज तक शासन प्रशासन में भागीदारी नही मिली है।

admin
Author: admin