DESH KI AAWAJ

मैडम ज्योति एडपाचे को मिला शोधवीर सम्मान

मैडम ज्योति एडपाचे को मिला शोधवीर सम्मान
कमल साहू/दिव्यांग जगत*
केवलारी-स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सुभाष – स्वराज – सरकार शोध पत्र लेख प्रतियोगिता भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम तथा रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसमें शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी के बीएससी विभाग में प्राणी शास्त्र विषय में कार्यरत अतिथि विद्वान सुश्री ज्योति एडपाचे का इस प्रतियोगिता में प्रांतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में सुश्री ज्योति एडपाचे मैडम के द्वारा स्वाधीनता के अज्ञात वीर विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा प्रांतीय स्तर पर प्रथम आने पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय जी श्री कपिल देव मिश्र जी के द्वारा शोधवीर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । प्रांतीय स्तर पर प्रथम आने पर इन्हें राष्ट्रीय शोधवीर सम्मान हेतु ग्रेटर नोएडा दिल्ली में 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को होने वाले राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी मैं सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया है । प्रांतीय स्तर में प्रथम आने पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी के प्रचार्य डॉ.एस.एन. डहेरिया एवं आई. क्यू.ए. सी. प्रभारी श्री एम.एस. बघेल एवं साथी सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

admin
Author: admin