ब्यावर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, करीब 4 करोड़ का अवैध खनन पकड़ा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के आदेश पर खनिज अभियंता के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर के संयुक्त तत्वाधान में अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग द्वारा उपखण्ड मसूदा क्षेत्र की मसूदा तहसील के ग्राम गोपालसागर में पहुँचे। मौके पर एक ही स्थान पर निर्देशांक 26’10’19-22″N, 74’25’ 02’E लिए गए। उक्त स्थान पर खनिज फेल्सपार का ताजा खनन किया जाना पाया गया । वक़्त चेकिंग कोई भी वाहन मशीनरी इत्यादि नहीं पाया गया। मौके पर अवैध खनन पीट के GPS व फीते की सहायता से माप किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है।
लंबाई 80 मीटर लगभग, चौड़ाई (50 मीटर 40 मीटर 30 मीटर)/3 = 120/3-40 मीटर व गहराई 5 मीटर औसत
मौके पर हल्का पटवारी ने बताया कि उक्त भूमि का खसरा संख्या 2640 जिसका क्षेत्रफल 0.4045
हेक्टेयर तथा 2641 जिसका क्षेत्रफल 0.2265 हेक्टेयर हैं । जिसकी किसम खातेदारी भूमि हरजी पुत्र हमीरा जाति भील निवासी गोपाल सागर तहसील मसूदा ज़िला ब्यावर के नाम पर खातेदारी दर्ज है । मौके पर आस पास क्षेत्र में जानकारी करने पर पाया कि उक्त भूमि पर अवैध खनन खातेदार कि स्वयं की सहमति से अवैध खनन कर्ता जय नारायण रावत पुत्र मिडू सिंह रावत निवासी गोपाल सागर मसूदा ब्यावर एवं जयनारायण का जीजा जिसका नाम सांवर सिंह उर्फ सांवरा निवासी खोखरा फतेहगढ़ मसूदा ब्यावर के साथ मिलकर अवैध खनन करवाया जाता है , चूंकि मौके पर उक्त स्थान पर विभाग द्वारा किसी भी व्यक्ति को कोई भी लीज खनन पट्टा या एसटीपी आदि स्वीकृति नहीं की गई है। अतः किया गया खनन अवैध खनन की श्रेणी में आता है।
अतः RRMMCR, 2017 के नियम 54 व 60 में पदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया जा रहा खनन अवैध खनन की श्रेणी में आता है। तथा MMDR एक्ट 1957 की धारा 04 व 21 के तहत तथा BNS की धारा 303(2) के तहत चोरी का मामला बनता है। मौके पर किये गये अवैध खनन पीट की गणना व आरोपित राशि का विवरण निम्नानुसार है।
80 मीटर लंबाई 40 मीटर चौडाई पाँच मीटर गहराई 16000m3
16000m3x2.6(S.G.) = 41600 MT का 80% रिकवरी लेने पर 32280 टन x 120 रुपए (रोयल्टी) x 10 गुना = 3,99,36,000/
कंपाउंड फीस 20 हजार रुपये
कुल 3,99,36,000/- + 20,000/- 3,99,56, 000/-
अक्सरे :- तीन करोड़ निन्यानवे लाख छप्पन हजार रुपये मात्र वसूली योग्य बनते हैं।
साथ ही पुलिस थाना सदर में अवैध खनन कर्ताओं व खातेदारों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।मौके पर उक्त खनन पीट का नजरी नक्शा बनाया गया तथा फोटोग्राफ्स व वीडियोग्राफी की गई जो की साथ में संलग्न हैं।साथ ही बताया कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान उपखण्ड स्तरीय दलों के दवारा संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखकर आकस्मिक चैकिंग की जा रही हैं, चैकिंग के दौरान कोई भी वाहन / व्यक्ति / मशीन अवैध खनन / निर्गमन करता हुआ पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिले में हो रही ताबडतोड कार्यवाही से खनन माफियाओं में खौफ व्याप्त है।