श्रीझूलेलाल मंदिर व धर्मशाला के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशीला रखी
श्रीझूलेलाल मंदिर व धर्मशाला के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशीला रखी
-नियामत जमाला-
भादरा, 19 सितंबर / भादरा में पूर्व से स्थापित सिन्धी समाज के श्रीझूलेलाल मंदिर व धर्मशाला का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में शनिवार को श्री दशमेश गुरुद्वारा साहब में अरदास करवा कर श्रीझूलेलाल मंदिर व धर्मशाला का नया निर्माण करवाने के लिए इनकी आधारशीला श्री झूलेलाल मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष हरि सिंह मोहनानी के नेतृत्व में रखी गई। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के राजकुमार लालवानी कोषाध्यक्ष, अजय तारवानी सचिव, जुगल किशोर माखीजा, ईश्वर टीन्डवानी, दौलत मोहनानी, मिट्ठू मल लालवानी, किशनलाल मोहनानी सेवादार, मोहन टीन्डवानी, पंकज टीन्डवानी, नरेश मलगानी, धनराज तोतलानी व गुलाब मोहनानी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।