DESH KI AAWAJ

केकड़ी पुलिस ने अपराधियो के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान में फरार चल रहे 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

केकड़ी पुलिस ने अपराधियो के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान में फरार चल रहे 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केकड़ी जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में भिनाय थाना पुलिस ने थाना हाजा के प्रकरण संख्या 188/2024 में फरार चल रहे पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
रतन सिंह, निवासी देवलिया, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जुलाई 2024 की शाम को जब वे और उनका बेटा विपेंद्र सिंह अपने मोटरसाइकिल शोरूम में बैठे थे, तब आरोपी अंकित तेली अपने साथियों के साथ वहां आया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर सोनू पुत्र लादूराम (24) ,
अंकित पुत्र कैलाश (22 ) , हेमराज पुत्र बरदा (34 ), पोलू पुत्र गोपाल (27) व भंवर पुत्र बरदा (42 ) को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन आरोपी, सोनू, अंकित और हेमराज, भिनाय थाना के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल हैं। विशेष रूप से अंकित पर पूर्व में भी गंभीर आरोप हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल बन गया था। इस अभियान में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में राजेन्द्र प्रसाद, मनमोहन, मनीष कुमार, सुमेर, मंजीत सिंह, सचिन कुमार, और शिवराज की टीम ने यह सराहनीय कार्य किया। पुलिस अधीक्षक ने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए इस त्वरित कार्रवाई के लिए उनकी प्रशंसा की।

admin
Author: admin