कबड्डी खिलाड़ी माया ने बढ़ाया अपने गांव व क्षेत्र का गौरव
कबड्डी खिलाड़ी माया ने बढ़ाया अपने गांव व क्षेत्र का गौरव
-नियामत जमाला-
भादरा, 8 अक्टूबर / भादरा उपखंड के गांव कणाऊ की बेटी व डाक विभाग में कार्यरत स्टार कबड्डी खिलाड़ी माया सहारण ने अपने खेल के दम पर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।गांव कणाऊ के सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त सैनिक नेतराम सहारण की पुत्री माया ने गांव में प्राथमिक तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जयपुर से बीए व एमए करने के साथ साथ राजकीय महाविद्यालय जोधपुर से बीपीईडी करने के साथ अपने कबड्डी खेल को और अधिक निखारा व चमकाया एवं राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 6 बार खेल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया व जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी 8 बार भाग लिया। बेस्ट जॉन सीनियर नैशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल करने में सफलता पाई। इसके अलावा डाक विभाग में कार्य करते हुए ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज की प्रतियोगिता में भी गोल्ड मैडल विजेता रही । कबड्डी के साथ ही कुश्ती खेल में रूचि रखने वाली माया सहारण ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के एथलिट वर्ग में भी कांस्य पदक जीतने में भी सफल रही। माया को बचपन से ही परिवार का सहयोग व अच्छा माहौल मिला जिससे वह खेल क्षेत्र में आगे बढ रही है। माया का मानना हैं कि मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती। वे अपनी मेहनत व इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच व परिवार को देती है वहीं यहाँ तक पहुंचने में मिले भाई के साथ को भी अहम बताती हैं।