जलदाय कर्मचारियो ने जिला अध्यक्ष के सेवानिवृत्ती पर भव्य स्वागत किया
जलदाय कर्मचारियो ने जिला अध्यक्ष के सेवानिवृत्ती पर भव्य स्वागत किया
दिव्यांग जगत / बाड़मेर / रघुवीर शर्मा
प्रांतीय नल मजदूर यूनियन जिला बाड़मेर के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह जी खारवाल सरकारी सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त होने पर बाड़मेर जिले के संगठन के विभिन्न उपखंडो से आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें साफा ,माला, एवं स्मृति चिन्ह देखकर प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक की तरफ से भव्य स्वागत किया गया ।इस दौरान प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक जिला बाड़मेर के संरक्षक रावता राम जी प्रजापत,राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष एवं बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी जगदीश चौहान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जी टिकमाराम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श कोसला राम नेण चौहटन, बालोतरा जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़,, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय नल मजदूर यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी बाबूलाल घांची, चौहटन के अध्यक्ष श्री शोभाराम आर्य बालोतरा के महामंत्री मग सिंह राजपुरोहित निंबाराम जी रणछोड़ बारूपाल जितेंद्र सेवर,सहित धोरीमन्ना, धनाऊ, गडरा रोड ,शिव ,रामसर ,ग्रामीण उपखंड प्रथम ,नगर खंड, राजस्व वितरण उपखंड ,सिवाना, सिणधरी, समदड़ी, पचपदरा, कल्याणपुर,आदी उपखंडो के कर्मचारियों ने भगवान सिंह खारवाल का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया प्रांतीय मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेश प्रवक्ता भीखसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जलदाय विभाग में कार्यरत भगवान सिंह खारवाल ने सदैव कर्मचारी एवं मजदूर हित की बात की है तथा हमेशा से ही श्रमिकों के साथ खड़े रहे हैं उनके द्वारा करवाए गए ऐतिहासिक कार्यों के उपलक्ष में आज जिले के संपूर्ण कार्यकर्ताओं द्वारा ने आदर एवं भाव पूर्वक स्वागत कर विदाई दी गई। इस दौरान खारवाल ने बताया कि मैं अभी विभाग से सेवानिवृत्त हुआ हूं और अब इस कार्य से मुक्त होकर कर्मचारी एवं मजदूरों की हितों की रक्षार्थ हेतु सदैव संगठन के आह्वान पर साथ रहूंगा।कार्यक्रम को प्रांतीय मजदूर यूनियन इंटक बाड़मेर के जिला संरक्षक रावता राम जी एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी एवं बाड़मेर के जिला अध्यक्ष जगदीश चौहान ने भी संबोधित किया