DESH KI AAWAJ

चितौड़ से दिल्ली तक पैदल चलकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सोपेंगे जयपाल

चितौड़ से दिल्ली तक पैदल चलकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सोपेंगे जयपाल

भारत मे जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना जयपाल की मुख्य मांग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत मे जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर दूसरी बार चितौड़ के जयपाल ओड तिरंगा हाथ में लिये चितौड़ से दिल्ली तक पैदल यात्रा पर निकले । जयपाल ने बताया कि वो दिल्ली जाकर प्रधान मंत्री कार्यालय में अपना मांग पत्र देंगे।
ग्राम रिठोला तहसील व जिला चितौड़ निवासी जयपाल 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे चितौड़ से अपनी पैदल यात्रा शुरू की थी जो 600 किलोमीटर चलकर दिल्ली पहुंचेंगे । सोमवार को सुबह झड़वासा पहुंचने पर हाइवे 48 पर रतन नाथ योगी और भागचंद जांगिड़ ने माला पहनाकर स्वागत किया और खाना नाश्ता भी कराया। जयपाल ने बताया की इससे पूर्व भी वो अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल, टावर पर और दिल्ली राजगाट पर प्रदर्शन करते हुए प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री को ज्ञापन सोंप चुके है।
वहीँ चितौड़ कलेक्ट्री चौराहे पर धरना और अपने स्वंय के खून से प्रधान मंत्री को पत्र लिख चुके है । इससे पूर्व भी कई बार दिल्ली पैदल यात्रा कर ज्ञापन सोंपे मगर कोई कार्यवाही नहीँ होने से व्यथित जयपाल फिर दिल्ली जाकर प्रधान मंत्री को ज्ञापन सोपेंगे। वही जयपाल के देरांठू व दिलवाडा चौराहे पर पहुचने पर माहेश्वरी ट्रेलर सर्विस नसीराबाद से अनिल माहेश्वरी , सुनिल माहेश्वरी रोटरी क्लब सदस्य , हंसराज माली , मुकेश यादव , सुरेन्द्र कसाणा , महेन्द्र माली , संजीव चौधरी , पीरुराम गुर्जर , ओमप्रकाश गुर्जर ने भी माला पहनाकर स्वागत कर भारत मे जनसंख्या नियन्त्रण कानून लागू हो की मांग का समर्थन कर जयपाल की हौसला अफजाई की ।

admin
Author: admin