DESH KI AAWAJ

पक्षियों के चुग्गा पानी एवं गऊ माता के चारे के लिए संवेदनशील होना अत्यावश्यक – केजी कौशिक

पक्षियों के चुग्गा पानी एवं गऊ माता के चारे के लिए संवेदनशील होना अत्यावश्यक – केजी कौशिक

पंडित पवन भारद्वाज/ दिव्यांग जगत /बहरोड
बहरोड़ लायंस क्लब बहरोड ने आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को बाबा धौकल नाथ आश्रम छापुर की ढाणी धौकलनगर में पक्षियों के लिए चुग्गा डालने का कार्यक्रम संपन्न किया। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल एवं लायन रामपाल कुमावत रहे, जिन्होंने 13 क्विंटल अनाज पक्षियों के चुग्गे एवं गऊ माता की सवामनी के लिए आश्रम को प्रदान किया।

इस पर लायन कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा की प्रत्येक मनुष्य को पक्षियों के चुग्गे पानी व गौ माता के चारे की भी व्यवस्था कर पक्षियों व गौ माता के प्रति संवेदनशीलता रखना चाहिए। ताकि ऐसे विचारों को हम आने वाली पीढ़ी में संचार करें। जिससे प्रत्येक प्राणी जगत का कल्याण संभव हो। जिससे गौ माता एवं पक्षियों के लिए भोजन एवं चारे की व्यवस्था हो। जिससे उनको भोजन सुलभता से प्राप्त करा कर पुण्य मिले।

इस दौरान लायंस क्लब बहरोड के अध्यक्ष सतनारायण अग्रवाल, रतन लाल यादव, हंसराज यादव, राजकुमार जिंदल, रामपाल कुमावत जयसिंह शर्मा, मुकेश मोदी, अशोक खंडेलवाल महेश जी पारीक, बृजराज सिंह चौहान, डॉ राव साहब सहित क्लब सदस्य एवं पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को संपन्न करवाया। आश्रम के सुंदर रमणीय वातावरण को देखकर सभी सदस्यों को बहुत आनंद की अनुभूति हुई और ऐसे आश्रम को हम सभी लोगों को देखना चाहिए और उसमें अपना समय एवं योगदान देना चाहिए।

admin
Author: admin