DESH KI AAWAJ

IPL 2021: दिल्ली की कप्तानी पंत को दिए जाने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार दी प्रतिक्रिया, अपनी बल्लेबाजी पर भी बोले

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की है। आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर रहने के बाद उन्होंंने बुधवार को दूसरे चरण के मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। अय्यर ने यहां 41 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए।

मैच के बाद अय्यर ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि उन्हें दिल्ली का नेतृत्व करने में मजा आया लेकिन वह ऋषभ पंत को कप्तान बनाए जाने के टीम प्रबंधन के फैसले का सम्मान करते हैं।

बता दें कि श्रेयस पहले चरण से ठीक पहले चोटिल हो गए थे, इसके बाद उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी। पंत की कप्तानी में भी दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में शीर्ष पर रही। दूसरे चरण में हालांकि अय्यर स्वस्थ होकर टीम से जुड़े लेकिन मैनेजमेंट ने पंत को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया।

श्रेयस ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कहा कि वह टीम की नीतियों को समझते हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे कप्तानी मिली थी तब मैं अलग सोच के साथ खेल रहा और मेरे निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी थी, जिससे मुझे पिछले दो सालों में बड़ा फायदा हुआ।’

26 वर्षीय अय्यर ने मैच के दबाव पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे यह पसंद है क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। ऐसे समय में मैं आखिरी गेंद तक खेलना चाहता हूं और टीम को जीत दिलाना चाहता हूं।

श्रेयस मैच जिताऊ पारी के बावजूद अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं संतुष्ट हूं क्योंकि मेरी रनों की भूख और बढ़ गई है और मैं हर मैच में इससे बेहतर करना चाहता हूं।

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat