DESH KI AAWAJ

‘पुरानी बोतल में नई शराब’ जैसा है iPhone 13, फीचर्स ऐसे कि जेब ढीली करने का मन कर जाए, जानिए फोन को लेकर सबकुछ

नई दिल्ली. आज Apple लॉन्च इवेंट में iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. आईफोन 13 सीरीज के चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए हैं. फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ट्विटर पर भी #iPhone13 हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है. कंपनी ने चारों फोन की कीमत के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है. आपको बता दें, कि एप्पल ने आईफोन 13 को लेकर कुछ भी नहीं बताया था, ऐसे में आपको भी फोन के बारे में जानने की काफी दिलचस्पी होगी. आइए जानते हैं iPhone 13 की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini लॉन्च

टिम कुक ने आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को लॉन्च कर दिया है. इसका डिजाइन बिल्कुल आईफोन 12 जैसा ही है. आईफोन 13 में 6.1-इंच और 13 मिनी में 5.4-इंच का डिस्प्ले दिया है. नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी.कंपनी का दावा है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है. फोन में ट्विन रेयर कैमरा है. यह फोन आईपीएस68 रेटिंग के साथ आएगा. फोन को 5 रंग पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड में आएगा. आईफोन 12 प्रो मैक्स का सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी के साथ आता है, साथ ही डुअल-कैमरा सेटअप में नया 12MP वाइड-एंगल कैमरा है.

Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini की कीमत

Apple ने साल के अंत तक 60 देशों में 200 कैरियर्स को 5G सपोर्ट को दोगुना करने का वादा किया है. iPhone 13 Mini की बैटरी आईफोन 12 मिनी के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी. वहीं आईफोन 13 की बैटरी आईफोन 12 के मुकाबले 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी. आईफोन 13 मिनी की कीमत 699 डॉलर (51,473 रुपये) से शुरू होती है और आईफोन 13 की यूएस में कीमत 799 डॉलर (58,836 रुपये) से शुरू होती है. दोनों फोन के शुरुआती वेरिएंट अब 64GB के बजाय 128GB स्टोरेज के साथ आएंगे.

Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max भी हुआ लॉन्च

iPhone 13 Pro की स्क्रीन 6.1 इंच की होगी, आईफोन 12 प्रो की स्क्रीन भी इतनी ही है. वहीं iPhone 13 Pro Max की स्क्रीन 6.7 इंच की हैं. नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी. यह फोन आईपीएस68 रेटिंग के साथ आएगा. यानी पानी और धूल में खराब नहीं होगा. फोन में ट्रिपल रेयर सेटअप होगा. 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 77mm का टेलीफोटो लेंस, मैक्रो फोटोग्राफी के साथ f/1.8 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, अब तक का सबसे बड़ा सेंसर वाला f/1.5 वाइड-एंगल लेंस होगा. iPhone 13 Pro की बैटरी आईफोन 12 प्रो के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी. वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स की बैटरी आईफोन 12 प्रो मैक्स के मुकाबले 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी. iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (73559 रुपये) होगी.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat