DESH KI AAWAJ

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करो निवेश,पांच साल में मिलेंगे 14 लाख

रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों की सही प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है. ज्यादातर सीनियर सिटीजन यह चाहते हैं कि वह किसी ऐसी जगह पैसे निवेश करें जिससे उन्हें बिना जोखिम के ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलें. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स बहुत लाभकारी है.

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने से सीनियर सिटीजन भविष्य भी सुरक्षित रहता है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न भी मिलता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बताने वाले है जिसे खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही शुरू किया गया है.

इस स्कीम में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह 7.4 प्रतिशत के ब्याज दर से सालाना रिटर्न देता है. इस स्कीम में निवेश करके केवल पांच सालों में आप 14 लाख का फंड जमा कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस स्कीम के फायदों के बारे में.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने के लिए निवेशक की कम से कम 60 साल उम्र होना जरूरी है. इस स्कीम में आप 1000 रुपये की छोटी राशि से से लेकर 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को सिंगल अकाउंट या अपने पति या पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट के रूप में खोला जा सकता है. इसके अलावा निवेशक और किसी को इस अकाउंट में शामिल नहीं किया जा सकता हैं.इस स्कीम में आप पांच साल के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते हैं

जिन लोगों ने वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लिया है वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स छूट मिलता है. यह छूट आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलता है

इस स्कीम में निवेश करने के बाद आप पांच साल से पहले भी अपने अकाउंट को बंद कर सकते हैं. अगर निवेश के एक साल के भीतर आप अकाउंट को बंद कर देते हैं तो आपको किसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा.वहीं 2 साल के अंदर अकाउंट बंद करने पर 1.5 प्रतिशत राशि को काट लिया जाएगा. वहीं 2 से 5 साल के बीच में अकाउंट बंद करने पर आपकी कुल जमा राशि में से 1 प्रतिशत काट लिया जाएगा.

इस स्कीम में 5 साल के भीतर आप 14 लाख का फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको एक साथ 10 लाख रुपये निवेश करने होंगे. 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 14,28,964 रुपये मिलेंगे.

admin
Author: admin