राजगढ़ धाम पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया
राजगढ़ धाम पर अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया गया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटैबल ट्रस्ट के तत्वावधान में, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड़ व तहसीलदार नसीराबाद भंवरलाल सेन की उपस्थिति में मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने धाम पर आये हुए श्रद्धालुओ के साथ अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने और दूसरों को भी नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। सेन ने बताया कि नशा मुक्त समाज को बढ़ावा देने के लिए राजगढ़ धाम पर पिछले कई दशकों से नशामुक्ति महाअभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है । उनसे संकल्प भी दिलाने के साथ नशे से मुक्त किया जाता है । नशामुक्ति महाअभियान राजगढ़ भैरव धाम की पहचान बन चुका है।
श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए देश व समाज को नशे से मुक्त करें – चम्पालाल महाराज
अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में चम्पालाल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे के ज्यादा सेवन से दुर्घटनाओं व कैंसर जैसी बीमारियों से अधिकतर लोग असमय अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। नशा हमारी संस्कृति व देश के लिए बिलकुल सही नहीं है। युवा पीढ़ी के कई युवा जिनको नशे की लत लग चुकी है उनका भविष्य अंधकारमय है। दुर्घटनाओं में अपंगता व मृत्य, समाज में गरीबी व भयंकर बीमारियों से अकाल मृत्य का मूल कारण नशा ही होता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का समापन
राजगढ़ भैरव धाम पर मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का रविवार को विधिवत समापन किया गया। चम्पालाल महाराज ने फ्रैंड्स ऑफ हैप्पीनैस फाउण्डेशन के योगाचार्य विपिन कुंज, आचार्य रोहित प्रजापति व जसबीर जसवाल के नेतृत्व में रविवारीय मेले में योग करते हुए तथा योग से होने वाले शारीरिक मानसिक विकास लाभ पर प्रकाश डालते हुए योग सप्ताह का विधिवत समापन करने की घोषणा की।