*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ नसीराबाद के तत्वावधान में आयोजित शिविर में स्काउट गाइड संगठन की दी जानकारी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नसीराबाद के तत्वाधान में दिनांक 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक 5 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय नसीराबाद में किया जा रहा है । शिविर के चतुर्थ दिवस में प्रथम प्रहर में प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग,आपदा प्रबंधन स्काउट गाइड संगठन की जानकारी दी गई । दिन के मध्य स्काउट गाइड शिविर का निरीक्षण विनोद दत्त जोशी-सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय अजमेर व हेमंत कुमार मिश्रा सीबीईओ श्रीनगर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान स्काउट गाइड द्वारा प्रथम दिवस से चतुर्थ दिवस तक प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा शिविर में आए हुए सभी स्काउट /गाइड व स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थीयो को स्काउट गाइड की वर्तमान शिक्षा पद्धति में इस आंदोलन के महत्व के बारे में बताया । इस अवसर पर स्काउट/ गाइड स्थानीय नसीराबाद के आजीवन सदस्य अमित ऐरन ,विजय मेहरा ,मनीष झवर
का सम्मान अधिकारीयो द्वारा किया गया। निरीक्षण के लिए पधारे अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन डॉक्टर अनीता खुराना व सचिव श्रीमती ऊषा विजयवर्गीय द्वारा किया गया।


