DESH KI AAWAJ

देरांठू के राजकीय विधालय मे एस.डी.आर.एफ (राज्य आपदा प्रतिसाद बल ) द्बारा छात्र/छात्राओं व ग्रामीणो को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा की जानकारी दी

देरांठू के राजकीय विधालय मे एस.डी.आर.एफ (राज्य आपदा प्रतिसाद बल ) द्बारा छात्र/छात्राओं व ग्रामीणो को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा की जानकारी दी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एस डी आर एफ (राज्य आपदा प्रतिसाद बल) टीम के द्वारा जन जागरूकता अभियान व उपकरण प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन एस डी आर एफ टीम के डिप्टी कमांडेंट सर करणी सिंह राठौड़ , डेमो इंचार्ज बजरंग लाल , टीम इंचार्ज गोमाराम तथा स्थानीय विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती सुषमा सोनी ,देरांठू सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । एस डी आर एफ टीम के द्वारा जीवन रक्षा से संबंधित डूबते हुए को बचाना , बच्चों के द्वारा सिक्का निकलने पर कैसे निकाला जाए तथा घर में गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बचाया जाए , साथ ही हृदय गति रुकने पर सीपीआर कैसे दिया जाए वह दुर्घटना से ग्रसित व्यक्ति की सहायता कैसे की जाए आधी का डेमो करके बताया गया ।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के इंचार्ज सुषमा सोनी ,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान अनिल गोयल , प्रतिभावान बाल भारती विद्यालय के संस्था प्रधान राजेंद्र सिह राठौड़ ,सुशीला पब्लिक के हनुमान मेहरा सहित टीम के करीब 30 -35 सदस्यों सहित स्थानीय विधालयो के छात्र/छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे । साथ ही स्थानीय विद्यालय के शिक्षक मोतीलाल , इरफान , ताराचंद माली , निशा शर्मा , अंजना शर्मा , रितु देत वाल , रवि कुमार व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin