DESH KI AAWAJ

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्बारा देरांठू विधालय मे बालिकाओं की गुणवत्ता शिक्षा की ली जानकारी

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्बारा देरांठू विधालय मे बालिकाओं की गुणवत्ता शिक्षा की ली जानकारी

संस्था द्बारा 17 वंचित बालिकाओं को शिक्षण सामग्री प्रदान की

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा संचालित Education For Every Girls परियोजना के अन्तर्गत बालिकाओं की गुणवत्ता शिक्षा के लिए अजमेर ग्रामीण क्षेत्र के देराठू की राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में 17 वंचित बालिकाओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे विद्यालय के 50 छात्र व छात्राओं ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। प्रतिगोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय, स्थान आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन का पूर्ण योगदान रहा। अंत में बालिकाओं द्वारा बाल विवाह रोकथाम, व लैंगिक समानता के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में हो रहे बाल विवाह रोकथाम में कारगार सिद्ध होगा। इस कार्यकर्म में संस्था के प्रतिनिधि महेश,तोताराम, प्रिया जैन शामिल थे । आयोजित इस कार्यक्रम मे सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ सहित विधालय के शिक्षक मोतीलाल , सुनीता धवन , रीतू देतवाल , अंजना शर्मा , मो. इरफान , ताराचंद माली , निशा शर्मा , गोरंती मीणा , अजय कुमार सूद , बाबूलाल जाट , ज्योति पुरोहित आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin