झडवासा मे ग्रामीणों को दी भु जल योजना की जानकारी
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
झडवासा मे ग्रामीणों को दी भु जल योजना की जानकारी
अजमेर जिले के नसीराबाद के ग्राम झड़वासा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आज मगंलवार को आयोजित शिविर मे ग्रामीण को दी भु जल योजना की जानकारी दी ।
सरपंच भँवर सिंह गौड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे कर भु जल विभाग समिति अजमेर के अटल भू जल योजना के सहायक नोडल अधिकारी अशोक सिंह तंवर ने विस्तार से इस योजना की उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी । एवं ग्राम वासियों को योजना के मूल उद्देश्य जन सहभागिता से जल प्रबंधन को मजबूत करना एवं गिरते हुए जल स्तर को रोकने की जानकारी दी । साथ ही ग्रामवासियों को जल संरक्षण के तहत जल का मितव्ययता से उपयोग करने का संकल्प भी दिलाया।