DESH KI AAWAJ

उद्योग एवं खेलमंत्री के के विश्नोई पहुँचे राजगढ़ धाम

उद्योग एवं खेलमंत्री के के विश्नोई पहुँचे राजगढ़ धाम

गुरूपूर्णिमा पर देर रात तक रहा श्रद्धालुओ का तांता

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल ग्राम राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि महोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या 50 हजार के आकड़ें को भी पार कर गई। भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालओं का तांता देर रात तक बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी करने को लगा रहा। धाम पर उद्योग व खेलमंत्री के के विश्नोई भी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर राजगढ़ धाम पहुँचे जहाँ खेल मंत्री ने बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज से आशिर्वाद लिया। खेल मंत्री बनने के बाद प्रथम बार राजगढ़ धाम आगमन पर मंदिर कमेठी की और से मंत्री विश्नोई का स्वागत सत्कार किया गया। खेल मंत्री ने राजगढ़ धाम पर चम्पालाल महाराज द्वारा धाम पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए विशेषकर नशा मुक्ति अभियान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अजमेर संभागीय आयुक्त महेश शर्मा,जिला कलक्ट्र अजमेर ड़ॉ भारती दिक्षित,अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई आदि ने भी धाम पर पहुँच कर बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज से आशिर्वाद लिया। धाम पर नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट महेश शेषमा के नेतृत्व में उपस्थित श्रद्धालुओ के जनसैलाब की व्यवस्था को संभालने के लिये अपनी टीम के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय व चौकी प्रभारी हरी राठी की मौजूदगी मे भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। धाम पर ठा. प्रेम सिंह गौड, नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला, सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय, कार्यपालक मजिस्ट्रेट महेश शेषमा, चौकी प्रभारी हरि राठी, कनिष्ठ अभियन्ता विपुल सैनी आदि ने पूजा अर्चना की एवं व्यस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, कैलाशचन्द सेन, विष्णु सेन, कपिल सेन, मुकेश सेन, प्रकाश रांका,बी एल गोदारा,दिलीप राठी,अमित,नीरज,राजू चावड़ा, विजय सिंह रावत, राजू दीपक बसीटा, रामप्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र, कैलाश सेन, महेन्द्र रावत, पुनित जांगीड़, धर्मेन्द्र, चेतन, शंकर नाथ, अमिताभ, ओमप्रकाश आदि ने व्यवस्थाओ को संभालने में योगदान दिया।

admin
Author: admin