DESH KI AAWAJ

उपखंड स्तरीय अमृत महोत्सव के रूप में मनाया स्वतंत्रता दिवस


उपखंड स्तरीय अमृत महोत्सव के रूप में मनाया स्वतंत्रता दिवस

दिव्यांग जगत/भूपेन्द्र सिंह पंँवार

अराँई कस्बे सहित आसपास के सभी गांवों में स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मे हर्षोल्लास। के साथ मनाया गया उपखंड स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसका मंच संचालन नंदकिशोर माली व्याख्याता अराँई ने किया जहां प्रधान श्रीमती सीता देवी पूनिया ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा तहसीलदार हनुमान प्रसाद व पंचायत समिति प्रधान सहित अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सीता देवी पुनिया थी। जबकि अध्यक्षता तहसीलदार हनुमान प्रसाद ने की तथा विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा ,सी बी ई ई ओ प्रेमचंद अजमेरा व सरपंच रामस्वरूप नायक तथा प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता शर्मा इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये गए और उपखंड स्तरीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के स्टाफ ,मीडिया प्रभारी का अन्य कर्मचारी मौजूद थे। वही अराँई पुलिस थाने पर ए एस आई छोटू लाल , तहसीलदार कार्यालय पर तहसीलदार हनुमान प्रसाद , पंचायत समिति अराँई में विकास अधिकारी एवं श्री शैतान जी पूनिया निर्मल कुमार भंडिया व राजकीय महाविद्यालय अराँई के कार्यवाहक प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह इस अवसर पर ध्वजारोहण किया। श्री हरिराम सहायक आचार्य हिंदी, श्री धर्मेंद्र ढ़लवाल AAO,श्री कुलदीप सिंह, श्री अशोक देवांग, श्री कुलदीप सिंह और श्री नोरतमल कई
विद्यालयो के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

admin
Author: admin