DESH KI AAWAJ

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कराई फागिंग

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कराई फागिंग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर में
मोसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर में फॉगिग करवायी गई ।
आपातकालीन इकाई के सामने बगीचे में सर्वप्रथम इसकी शुरुवात की गई ।
इसके बाद आपातकालीन इकाई के बाहर पोर्च में ,न्यू पीडियाट्रिक ब्लॉक के बाहर, टी बी चिकत्सालय ,कार्डियोलॉजी विभाग , पार्किंग परिसर, परिसर में लगे पेड़ पोधो के चारों तरफ़ फोगिग की गई ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद खरे एवं उप अधीक्षक डॉ अमित यादव ने साथ जा कर फोगिग करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।
उनके साथ पेस्ट कंट्रोल इंचार्ज संजय पाठक एवं पेस्ट कंट्रोल एजेंसी प्रभारी समीम भी मौजूद थे । ज्ञात रहे की काफ़ी समय से परिसर में मच्छरों ,खटमल,चूहों की समस्या को देखते हुए पेस्ट कंट्रोल का एजेंसी के माध्यम से निस्तारण करवाया जा रहा है ।
एजेंसी द्वारा इन सभी समस्यों का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा ।
पूरे चिकित्सालय का सर्वे कराया जा चुका हैं व
सभी वार्डो में नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल करवाया जाएगा । जिससे मरीज़ों , परिजनों, कार्मिको को बेहतर सुविधा मिल सकेगी ।
पेस्ट कंट्रोल यूनिट का उपयोग समय समय पर चिकित्सालयों की सभी यूनिटों में किया जाएगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद खरे ने पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को पेस्ट कंट्रोल के लिए अच्छी व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए ।
आपातकालीन परिसर हमेशा मरीज के परिजनों से भरा रहता है। इस कारण नियमित पेस्ट कंट्रोल रखने के निर्देश दिये गए ।
मल्टी स्टोरी पार्किंग में भी पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए।

admin
Author: admin