वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं और भामाशाह का बढ़ाया मान, शिक्षकों का समाज विकास में अहम योगदान
छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी
वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं और भामाशाह का बढ़ाया मान, शिक्षकों का समाज विकास में अहम योगदान
{पंडित पवन भारद्वाज }{दिव्यांग जगत अलवर }
मुंडावर समीपवर्ती करनिकोट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार मुख्य अतिथि जगरूप यादव सेवानिवृत्त जयपुर जिला कलेक्टर भूंगड़ा अहिर व सरपंच पिस्ता कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव आयोजित व विशिष्ट अतिथि योगेंद्र नाथ महाराज धौकल नाथ आश्रम व रामप्रताप बस वाला समाजसेवी भामाशाह कविता मेजर ओपी यादव रहे । इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं और भामाशाहो को सम्मानित किया । मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर सेवानिवृत्त जगरूप यादव भूंगड़ा अहीर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के चलते विद्यार्थियों को कामयाबी के लिए अधिक परिश्रम की जरूरत है । यादव ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया । राजेंद्र प्रसाद यादव शाला प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी एवं प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया । भामाशाहो और पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया । छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी ।
भामाशाहो ने विद्यालय विकास के लिए सहयोग किया । भामाशाह रामप्रताप बस वाला ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया ।मंच का संचालन धर्मेंद्र सैनी ने किया । अरुण शर्मा बाबूजी ने अतिथियों का स्वागत किया । कांग्रेस कमेटी राजस्थान कमेटी सदस्य कविता ओपी यादव ने कहा देश के लिए सबसे प्रतिभागी प्रतिभाशाली बच्चे ग्रामीण परिवेश के इन सरकारी स्कूलों से ही निकल कर आगे पहुंचते हैं । हमें बच्चों को आगे बढ़ने के बढ़ने में सहयोग करना चाहिए शाला प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने पढ़ाई में परिश्रम की सीख देते हुए कहा कि माता-पिता को सपनों को साकार करना ही बच्चों का उद्देश्य होना चाहिए ।इस मौके पर अजय शकुंतला यादव नयागांव, रामसिंह यादव सेवानिवृत्त एन डी एस आई , श्रवण सिंह शेखावत, मानसिंह मीणा बाबूजी, दयाराम यादव पूर्व सरपंच, संदीप बस वाला, अभय यादव पूर्व सरपंच ,अश्वनी पंच, मुकेश शर्मा, मुकेश फोकटिया, राजेंद्र जाट कोकावास , अवधेश भारद्वाज भीमराज यादव नमो नमो जिला अध्यक्ष, मोहन सेठ दीवान पंच, घनश्याम शर्मा गुरूजी, जसराम चौधरी , अजय डेरी , ओमप्रकाश यादव , सुशन मीणा रामबास, ओमप्रकाश जागीरदार , राजेंद्र यादव, विकास ओमप्रकाश यादव, सोमदत्त मित्तल, जसराम चौधरी , पूरन सिंह शेखावत, राम अवतार , कृष्ण कुमार कौशिक, गूगल राम, लीला राम , महेश चंद उपस्थित रहे