असम तेजपुर यूनिवर्सिटी के 22 वें दीक्षांत समारोह में देरांठू निवासी दाधीच को राज्यपाल ने मास्टर डिग्री प्रदान कर किया सम्मानित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के 22 वें दीक्षांत समारोह मे कुलाधिपति एवं राज्यपाल माननीय लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अकादमिक वर्ष 2023 – 2024 मे 27 दिसम्बर को आयोजित समारोह में देरांठू (नसीराबाद) , जिला अजमेर निवासी अभिनव दाधीच पुत्र सतीश दाधीच को राज्यपाल द्वारा सम्मानित कर केमिकल साइंस की मास्टर डिग्री प्रदान की। दाधीच को राज्यपाल द्वारा सम्मानित करने एवं ग्राम का नाम रौशन करने पर परिजनों सहित ग्रामीण जनों ने दाधीच को हाद्बिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की है।