DESH KI AAWAJ

नसीराबाद क्षेत्र में प्रजापति समाज ने हर्षोल्लास से मनाई श्रीयादे मां जयन्ती,नसीराबाद, देरांठू, सराणा, रामपुरा, माधोपुरा, कुम्हारिया, खेड़ा में भी मनाई जयन्ती

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र में प्रजापति समाज द्वारा श्री श्रीयादे मां का जन्मोत्सव हर बार की तरह इस बार भी बहुत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रामपुरा तेजाजी धाम गादीपति रतन लाल प्रजापति , गोपाल मारवाडा व प्रजापति युवा शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष रामधन प्रजापति ने इस अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा जो सराना से कुम्हारिया खेड़ा के लिए 51 महिलाओं को कलश के साथ गाजे-बाजे व श्रीयादे मां कि झांकी सजाई व जोत जलाकर बिन्दोरी लेकर माधोपुरा के लिए रवाना हुए , इसी प्रकार 12 मील से नोरत व भागचंद प्रजापत बड़गांव , जीवराज प्रजापत कोटड़ी ने भी श्री श्री यादे मां का जन्मोत्सव पर ध्वजा के साथ रामपुरा वीरतेजा धाम के गादीपति रतनलाल प्रजापत ने श्रीयादे मां कि पुजा पाठ कर व ध्वजा के तिलक लगाकर स्वागत  किया । जिस पर गादीपति रतनलाल प्रजापत का माला व तिलक लगाकर साफा बधाकर स्वागत किया । वही 12 मिल से ध्वजा लेकर बिंदोरी के साथ नाचते हुए माधोपुरा पहुंचे । माधोपुरा मे श्रीयादे जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण सराना ,कोटड़ी, सोकलिया, बड़गांव, तलाणा, बन्देवडी से बिन्दोरीया नाचते गाते हुए पहुची ओर ग्रामीणों ने सभी का स्वागत किया। मंच संचालन रामधन प्रजापति कल्याणपुरा वाले ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजाराम प्रजापति के सानिध्य मे हुई। मंदिर पर कलश लेकर आई महिलाओ के कलश की पुजा कर सरपंच प्रतिनिधित्व शक्ति सिंह राठौड व प्रजापति चौरासी अध्यक्ष बिजाराम प्रजापति , तहसील अध्यक्ष रंगलाल प्रजापति ने कलश को तिलक लगाकर स्वागत किया। जिनको मंदिर प्रांगण में रखा गया वह सभी को मां श्रीयादे का प्रसाद ग्रहण करवाकर  विदाई दी । माधोपुरा के समस्त ग्रामीण व्यवस्था देखरेख का जिम्मा बहुत बड़ी शांति पूर्ण से किया गया।

नसीराबाद में भी मनाई धूमधाम श्रीयादे माता जयंती

नसीराबाद में भी श्रीयादे माता मंदिर विकास समिति की ओर से शुक्रवार को प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्री यादे माता की जयंती श्रद्धा एवं समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के तहत प्रातः 11 बजे बाबा रामदेव मंदिर कुम्हार मोहल्ले से एक शोभायात्रा ढोल डीजे के साथ निकाली गई जो रामसर मार्ग स्थित श्री यादे माता मंदिर पर पहुंचने के बाद झण्डारोहण व महाआरती की जाकर प्रशाद वितरण किया गया। दोपहर 1 बजे से प्रजापति समाज की महिला भजन मण्डली द्वारा भजनो का कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर प्रजापति समाज जयंती अध्यक्ष गोपाल मारवाड़ा, दीपक, हेमंत , सुरेश , मोती, कमल , ओमप्रकाश , प्रभु , अशोक आदि मौजूद रहे।

देरांठू में भी झाकियो व गाजे बाजे से निकाली शोभायात्रा

नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में भी सकल प्रजापति समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीजे व यादें माता की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कुण्ड की महारानी मन्दिर से बस स्टैंड, कुम्हार मोहल्ला, बिन्जारा मोहल्ला, मेघवंशी मोहल्ला, सदर बाजार, बैरवा मोहल्ला, माली मोहल्ला, लम्बा बालाजी मोहल्ला से होकर वापस कुण्ड की महारानी स्थित मन्दिर पर पहुंची । जहां महा आरती के पश्चात समाज का सामुहिक भोज हुआ।

admin
Author: admin

06:56