DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे एक और दावेदार पूर्व नगरपालिका चैयरमैन भी उतरी मैदान मे

नसीराबाद मे एक और दावेदार पूर्व नगरपालिका चैयरमैन भी उतरी मैदान मे
जनता के टिकट पर लडूगी चुनाव -शारदा मित्तल वाल गोमा
6 को करेगी नामांकन दाखिल

त्रिकोणीय मुकाबले के लिए की तैयारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विधानसभा चुनाव प्रकिया शुरू होने के साथ ही नसीराबाद मे कई दावेदार सामने आने लगे है । जिससे रुठना , मनना , मनाना भी चल रहा है । वही नसीराबाद नगर पालिका की निवर्तमान प्रथम अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा ने नामांकन पत्र प्राप्त किया और बताया कि पूर्व में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप जनता की मांग जनता के टिकट से चुनाव लडा और जीत हासिल की ओर इस बार विधानसभा में जनता के टिकट से स्थानीय बेटी उम्मीदवार और कार्यों के आधार पर चुनाव सभी समाज और संगठन को साथ लेकर लड़ेंगी । जहाँ नसीराबाद विधानसभा में 2018 में 38 हजार 400 गुर्जर,35 हजार 500 जाट, 38 हजार 200 अनुचित जाति ,17 हजार मुस्लिम वोटर हे ।
आज अनुसूचित जाति की संख्या लगभग अनुमानित 50 हजार से अधिक होने के बाबजूद कांग्रेस और बीजेपी द्वारा आज तक एस सी समाज को टिकट नहीं दिया गया । शारदा मित्तलवाल गोमा द्बारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद नसीराबाद क्षेत्र में सर्व समाज और जनहित में ऐतिहासिक कार्य किए गए थे । जनता इस बार फिर अपनी बेटी के रूप में स्थानीय उम्मीदवार के साथ क्षेत्र में विकास चाहती है । उन्होंने बताया कि वे आम जन समस्या से वाकिफ हूं। जिसका समर्थन सभी समाज और संगठन द्वारा मिल रहा है । जिसमे आमजन की मांग पर चुनाव लडने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल मे 50 साल में जो कार्य नहु हुऐ है वो असंभव कार्य को किया और अभी क्षेत्र में बहुत से कार्य करवाने है। जिसके लिए चुनाव लडना आवश्यक है । इस बार ऐतिहासिक त्रिकोणीय मुकाबला होगा । ओर कार्य ही जीत का आधार होगा।
2 साल कोरोना काल में सेवा के बाद ऐतिहासिक कार्य किए जिनमें 46 हजार की आबादी छावनी क्षेत्र में 30 से 40वर्षो बाद अपना क्षेत्र नही होने के बाद15 महत्वपूर्ण असंभव सड़को का निर्माण करवाया
नगर पालिका में 12 गांवो को शामिल कर मास्टर प्लान लागू कर ऐतिहासिक विस्तार,
लॉक डाउन नगर पालिका के साथ छावनी क्षेत्र में भोजन, मास्क,सेनिटाइजर, वाहन,फोंगिंग व्यवस्था ,
सरकारी योजना से आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाना ,
हाई मस्ट लाइट, 10 बगीचो में बोरिंग,दीवार ,फुट पाथ, झूले ,
ओपन जिम ,
अंबेडकर भवन सामुदायिक ,
छावनी घनी आबादी क्षेत्र में , रसोई,आधुनिक विशाल शौचालय, टेबल* ,अन्य बहुत से कार्य के साथ
फायर ब्रिगेड गाड़ी, ऑटो टिपर,आधुनिक जेटिंग मशीन द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करना,
सभी वार्डो में कलर ब्लॉक,
सीसी रोड का निर्माण , ट्री गार्ड
,आमजन सुविधा में कैंप ओर अन्य बहुत से कार्य करवाये जिससे आम जनता वाकिफ है । ओर आम जन का सहयोग मिलने पर फिर से क्षेत्र मे भरपूर विकास करवाने का वादा शारदा मित्तलवाल गोमा ने आमजन से किया है ।

admin
Author: admin