नसीराबाद मे 3833 बच्चों को वही देरांठू मे 400 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई
नसीराबाद मे 3833 बच्चों को वही देरांठू मे 400 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कपूर, पल्स पोलियो के नोडल अधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश बालोदिया, डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रभाकर तथा समस्त स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति दी गई। नसीराबाद क्षेत्र का 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 7983 है। जिसमे रविवार को 3833 बच्चों को दवा पिलाई गई। अब जो बच्चे आज दवा पीने से वंचित रह गए हैं उनको 28 तथा 1 मार्च को घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। वही देरांठू मे एएनएम इन्दपाल कौर के अनुसार देरांठू के तीन बूथो पर 400 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । जिसमे आगंनबाडी से विनिता वैष्णव , सुमित्रा दाधीच , विष्णु वैष्णव, दोलत कवंर , सुशिला दाधीच , विष्णु चोधरी , आशा चोधरी , रेखा देवी सैन , स्नेहलता दाधीच , जसवन्ती देवी , चन्द्रकान्ता वैष्णव आदि ने सहयोग प्रदान किया । सोमवार को शेष रहे बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलाई जायेगी ।