DESH KI AAWAJ

मऊ में तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे बदमाशों के चंगुल से खुद मुक्त हुए पूर्व प्रधान

  • मऊ में तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे बदमाशों के चंगुल से खुद मुक्त हुए पूर्व प्रधान*

संवाददाता : धीरज कुमार सिंह

बदमाशों ने फिरौती हेतु दरौरा माधोपुर निवासी पूर्व प्रधान रामशब्द सिंह पटेल का असलहे के बल पर अपहरण कर लिया और उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। लेकिन बदमाशों द्वारा लगाया का इंजेक्शन उनके शरीर में ठीक से नहीं लगा और बदमाशों की बात सुनकर पूर्व प्रधान पटेल अपने आपको बेहोश होने का नाटक करते रहे। उधर मधुबन में इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 471/2021 धारा 364 ए भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। बदमाशों में शामिल राहुल ने अपहरण कर पूर्व प्रधान को लाकर गाजीपुर जनपद के थाना दुल्लहपुर के ग्राम टड़वा टप्पा में अपने मामा के ट्यूबेल पर गाडी खड़ी कर दिया

एक पिस्टल व तमन्चा व कारतूस बरामद किया। अभियुक्तो के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ मेंं अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में अविनाश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान थाना चिरैयाकोट, विमल प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान थाना मधुबन, अमित मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम मय सर्विलान्स टीम, व स्वाट टीम मऊ जनपद मऊ मौजूद थी।

admin
Author: admin