DESH KI AAWAJ

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पी ई ई ओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देराठू,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, प्रतिभावान बाल भारती, सुशीला पब्लिक स्कूल देराठू के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। सीनियर स्कूल की बालिकाओं ने आत्मरक्षा एवं शक्ति प्रदर्शन विभिन्न मानवीय पिरामिड बनाकर नृत्य प्रस्तुत किया,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति ने तालिया बटोरी । प्रतिभावान और सुशीला पब्लिक स्कूल के संदेशे आते हैं और जिस देश में गंगा रहता है गीतों पर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य नवीन सागर सोनी, मुख्य अतिथि सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि उप सरपंच सुरेंद्र कसाना , प्रधानाचार्य अनिल गोयल, सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश चौधरी,पूर्व सरपंच शैतान माली, हंसराज सैनी, वार्ड पंच विमला वैष्णव, अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधान सुरेंद्र वैष्णव,श्रीमती अलका पवार, श्रीमती इंदिरा जैन, राजेंद्र सिंह राठौड़ , हनुमान प्रसाद मेहरा, पूर्व शिक्षक ताराचंद प्रजापति , नेपाल सिंह रावत, आनंदीलाल वैष्णव, शिवकरण जाट रहे। कार्यक्रम में सभी वार्डों के वार्ड पंच , पूर्व विद्यार्थी , गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की। पूर्व विद्यार्थियों के राजकीय सेवा में चयन पर उन्हें सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्र निर्मल लोहार के संसद खेल महोत्सव, में 400 m और 200 मीटर हर्डल रेस में प्रथम और 69 वी राज्य स्तरीय दौड़ में भाग लेने पर सम्मानित किया गया । व्याख्याता सुषमा सोनी ने निर्मल को स्पोर्ट्स शूज़ भेंट किए। अगले माह सेवानिवृत्त होने वाली श्रीमती गोरंती मीणा वरिष्ठ अध्यापक को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुषमा सोनी व्याख्याता एवं मोतीलाल वरिष्ठ अध्यापक ने किया एवं उत्सव प्रभारी सुश्री नेहा एवं श्रीमती रितु देतवाल , श्रीमती रुचि अग्रवाल , सुश्री सोनिया रहीं।
तत्पश्चात श्रीमती सीमा जयंत ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का विद्यार्थियों के नाम संदेश पढ़कर सुनाया । कार्यक्रम के अंत में पंचायत एवं बासक बाबा धाम की तरफ से बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

admin
Author: admin