देरांठू में हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में हर मंगलवार व शनिवार को चल रहे हनुमान चालीसा पाठ का शनिवार को 101 वां पाठ, पाठ के पश्चात बंटेगा अन्नकूट (महाभोग) का प्रसाद
देरांठू में हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में हर मंगलवार व शनिवार को चल रहे हनुमान चालीसा पाठ का शनिवार को 101 वां पाठ, पाठ के पश्चात बंटेगा अन्नकूट (महाभोग) का प्रसाद
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में बस स्टैंड स्थित बगीची बालाजी मंदिर पर हर मंगलवार व शनिवार की सांय को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ तीन माह से निरन्तर चल रहा है। जिसमें बड़े बुजुर्ग, युवा, बच्चों सहित महिलाएं भी शामिल होकर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेती है । पाठ के पश्चात सामुहिक महाआरती होती है, उसके पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है। यह प्रसाद भी हर मंगलवार व शनिवार को अलग -अलग भक्तों की और से रहता है। तीन महा से चल रहे हैं पाठ का शनिवार को 101 वां पाठ होने पर हिन्दू युवा वाहिनी द्बारा अन्नकूट (महाभोग) प्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसमें पाठ के पश्चात अन्नकूट का प्रसाद सभी सनातनी भक्तों को वितरित किया जायेगा। पाठ शाम 5.15 से प्रारम्भ होगा । उसके पश्चात प्रसाद वितरित किया जायेगा।