श्री नगर में आयोजित कार्यशाला में महिलाओं एवं किशोरियों को दी स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्ती जानकारी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। श्री नगर कस्बे के राजकीय संस्कृत विद्यालय में उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अजमेर की मेघा रतन के निर्देशन में कस्बे की महिलाओं और किशोरियों को स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य सबंधी जरूरी जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीना बच्चानी, डॉ. अशोक कुमार, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक भागचंद भाट व महिला अधिकारिता के खंड पर्यवेक्षक अभिषेक मांडिया ने केंसर के प्रकार इसके उपचार व बचाव और एनीमियाँ जागरूकता, रोकथाम व बालिकाओं में स्वच्छता और पोषण सबंधी जानकारी व बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत रहने तथा महिलाओं व किशोरियों के सर्वागीण विकास के लिए भारत व राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याकारी योजनाओं कि भी खुलकर जानकारी दी गई और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रहा
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका वंदना, ग्राम साथिन कांता, आचूकी, संतोष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष सहित सेंकड़ो बालिकाएं व महिलाये उपस्थित थी।


