DESH KI AAWAJ

शांति चाहिए तो रेगिस्तान के बीचों-बीच खरीद सकते हैं आलीशान घर, जानें आखिर क्या है कीमत?

कई बार मूलभूत सुविधाओं के बावजूद लोगों को मन की शांति नहीं मिल पाती. इतना ही नहीं, कुछ लोगों के पास सबकुछ होने के बावजूद अकेला रहने का मन करता है. हम शहर के जीवन से प्यार करते हैं, लेकिन कभी-कभी उस हलचल में बोझिल जैसा महसूस होने लगता है. एक शहर में रहने के अपने फायदे हैं, लेकिन रहने से बढ़कर कई बार आपको समय, काम की चिंता सताती रहती है. हम कहीं दूर जाकर शांति से लाइफ को बिताना चाहते हैं.

कहां बसा है ऐसा लग्जरी घर?

क्या होगा अगर हमें बताया जाए कि ऐसा घर अमेरिका में आपकी जरूरत की हर चीज के साथ उपलब्ध है? जी हां, ऐसा एक घर मौजूद है और कैलिफोर्निया में मोजावे रेगिस्तान नामक रेगिस्तान के बीच में स्थित है. इस घर को ‘एल सिमेंटो ऊनो’ (El Cemento Uno) कहा जाता है जो उन सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है जिनके बारे में आप सपना देखते है. कंपनी URBARC के अनुसार, जिसने घर को डिजाइन किया है, उनका कहना है कि यह बोल्डर पर आधारित है जो अल्टीमेट प्राइवेसी के साथ शानदार पार्क जैसा अनुभव प्रदान करता है. कुड प्रॉपर्टी ने इसे बिक्री के लिए रखा है.

आखिर क्या है इस आलीशान घर की कीमत

URBARC ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर घर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी कीमत रुपए 12.9 करोड़ लगाई है. यह घर पांच एकड़ के दूर-दराज के इलाके में स्थित है, जहां बाजार और आसपास का इलाका बहुत दूर है. जो कोई भी किराने की खरीदारी पर जाना चाहता है या लोगों से मिलना चाहता है उसे कार या बाइक की सवारी करनी होगी.

किन सुविधाओं से है लैश?

रिपोर्ट्स के अनुसार, घर RSG3D बिल्डिंग सिस्टम का उपयोग करके बनाया गया है जो कंक्रीट और फोम से बने इंसुलेटेड 3D पैनल का उपयोग करता है. घर में एक बिल्ट-इन पुस्तकालय और एक रीडिंग कॉर्नर भी है. घर का निर्माण जून 2021 में शुरू हुआ. यदि आपको वास्तव में उस घर की आवश्यकता है और आप अपने लिए अच्छी खासी राशि खर्च कर सकते हैं तो यह घर आपके लिए है.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat