DESH KI AAWAJ

खाने में नहीं मिली भिंडी की सब्जी तो ढ़ाबा संचालक पर कर दी फायरिंग

खाने में नहीं मिली भिंडी की सब्जी तो ढ़ाबा संचालक पर कर दी फायरिंग

ढ़ाबा संचालक से मारपीट कर की तोडफ़ोड़, गल्ले से लुटी 78 हजार रूपयों की नकदी

पुलिस ने वारदात के तीन अपराधियों को चंद घण्टों में किया गिरफ्तार

कोटपूतली। क्षेत्र में पिछले 24 घण्टों में फायरिंग की लगातार दूसरी वारदात सामने आई है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को ग्राम नारेहड़ा स्थित राजकीय महात्मा गाँधी विधालय के एक व्याख्याता पर पूर्व छात्र ने फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं गुरूवार को ही देर रात्रि एक ढ़ाबे पर खाना खाने आये युवकों को भिंडी की सब्जी उपलब्ध नहीं होने की बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने ढ़ाबा संचालक पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए घटना के तीन आरोपियों को चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया। एएसपी रामकुमार कस्वां ने पै्रस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 6 अगस्त की रात्रि करीब 9 बजे जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम पूतली के बड़े बिजली पॉवर हाऊस के सामने स्थित शर्मा पवित्र भोजनालय पर 10-12 लडक़े खाना खाने के लिए आये। लडक़ों ने ढ़ाबा संचालक से भिंडी की सब्जी की माँग की लेकिन संचालक ने भिंडी उपलब्ध ना होने के कारण मना कर दिया तो उक्त युवक बाद में देख लेने की धमकी देकर चले गये। रात्रि करीब 12.30 बजे उक्त व्यक्ति पुन: भोजनालय पर आकर तोडफ़ोड़ करने लगे। यही नहीं संचालक मुकेश कुमार शर्मा व कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार द्वारा फायरिंग कर दी व गल्ले से करीब 78 हजार रूपयों की नकदी निकाल कर फरार हो गये। घटनाक्रम में ढ़ाबा संचालक व कर्मचारियों की जान बाल-बाल बची। होटल पर फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ढ़ाबे के मालिक कमलकान्त शर्मा ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत ने पुलिस टीम के सदस्यों के साथ पहुँचकर साक्ष्य जुटाये। इस बाबत ढ़ाबा संचालक शर्मा द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस ने तत्काल अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस टीम की कार्यवाही :- घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जयपुर रेंज हवासिंह घुमरिया, एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव के निर्देशन में एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर पुलिस टीम के सदस्यों ने आरोपियों की सघनता से तलाश शुरू की। पुलिस को वारदात के अपराधियों के ग्राम नांगड़ीवास के पास साहबी नदी के नालों में छुपे हुए होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश देकर रात्रि का अंधेरा होने के कारण विभिन्न थानों से ड्रेगन लाईट मंगवाकर 5 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद तीन आरोपियों को दस्तयाब किया गया। बदमाशों के पास लोडेड हथियार होने की सम्भावना देखते हुए पुलिस टीम द्वारा बुलेट पु्रफ जैकेट पहनकर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अन्जाम दिया गया। इस दौरान एएसपी कस्वां व डीएसपी यादव समेत एसएचओ शेखावत भी मौके पर उपस्थित होकर लगातार टीम के सदस्यों को मार्गदर्शन देते रहे। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी कब्जे में लिया गया।

तीन आरोपी गिरफ्तार :- पुलिस ने घटना कारित करने की स्वीकारोक्ति पर तीन बदमाशों क्रमश: ओमप्रकाश उर्फ ओमी (23) पुत्र धर्मपाल गुर्जर निवासी ग्राम नांगल पण्डितपुरा कोटपूतली, विजय (19) पुत्र बलबीर गुर्जर निवासी मौहल्ला बड़ाबास वार्ड नं. 27 कोटपूतली व सुमेर उर्फ कालू (20) पुत्र ख्यालीराम कुम्हार निवासी ग्राम पूतली को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी लगातार अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या की नीयत से की गई वारदात का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हांसिल की गई है। जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शर्मा ने घटना के खुलासे में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले कानि. धर्मपाल समेत पुलिस टीम के सदस्यों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

admin
Author: admin