DESH KI AAWAJ

HPCL Jobs: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में रिसर्च एसोसिएट्स की निकली वैकेंसी, 31 अक्टूबर से पहले यहां करें अप्लाई

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने रिसर्च एसोसिएट्स के पदों के लिए भर्ती (Job Vacancy) निकाली हैं. ये एचपी ग्रीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, बेंगलुरु (Bengaluru) के लिए निकाली गई हैं. रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन करने के लिए आप एचपीसीएल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website)  पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. नोटिस के अनुसार रिसर्च एसोसिएट के पद पर शुरुआत में एक साल के लिए भर्ती होगी. लेकिन प्रोजेक्ट की आवश्यकता के मद्देनजर इसे एक साल और बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही कैंडिडेट की परफॉर्मेंस के आधार पर इसे चार साल तक बढ़ाया जा सकता है. रिसर्च एसोसिएट पद के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन एप्लीकेशन की स्क्रीनिंग और फिर इंटरव्यू के जरिए होगा.

ध्यान रखें इस पद पर भर्ती होने के बाद किसी विशेष टॉपिक जैसे कि लिटरेचर सर्च, एक्स्पेरिमेंटल फैसेलिटी की स्थापना, प्रोजेक्ट प्रपोजल तैयार करना, टेक्निकल रिपोर्ट बनाना, रिजल्ट की व्याख्या करना और इसके लिए स्टडी इस तरह के काम दिए जाएंगे. एचपीसीएल की साइट पर दी जानकारी के अनुसार रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट को 65000 से 85000 रुपये महीने की सैलरी मिलेंगे. मानदेय शैक्षक योग्यता और एक्सपीरियंस पर निर्भर करेगा. इसके साथ ही इसमें एचआरए, एक्सीडेंट इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस आदि शामिल होगा.

आवेदन करने की अंतिम दिनांक (Last Date): 31st October 2021
Employment Type: Full-time
रिक्त पदों की संख्या: 1 Posts

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications): Candidates Should havev Ph.D., – Chemistry, Ph.D., – Bio Science/Microbiology/Biotechnology, Ph.D – Engineering, M.Tech.


आवेदन करने का तरीका (How to apply)
चयन प्रकिया: अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के आधार पर होगा. आवेदन ऑनलाइन भरने हैं. फॉर्म भरने के लिए नीचे दी लिंक पर क्विक करें.
 https://jobs.hpcl.co.in/Recruit_New/recruitlogin.jsp

admin
Author: admin