नसीराबाद में निकला ऐतिहासिक द्बिधारी विराट पथ संचलन, नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का किया स्वागत
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कस्बे में स्वयंसेवकों की सहभागिता में दो विराट पथ संचलन निकाले गए । जिसमें केशव पथ संचलन जैनाचार्य ज्ञान सागर महाराज की समाधि स्थल से प्रारंभ हुआ, जो गांधी चौक से काली माई रोड होते हुए सूतर खाना मोहल्ला , 12 क्वार्टर, गणेश चौक से होता हुआ पलसानिया रोड से स्टेशन रोड पर प्रवेश किया । जहां से अंबेडकर सर्किल होता हुआ सिटी थाने के पीछे से बिहारी जी रोड से वहां से मुख्य बाजार से होता हुआ मोतीलाल जी की दुकान के पास राजनारायण रोड पर प्रवेश करते हुए सिटी थाने के सामने से लोरी रोड होते हुए शहीद स्मारक से होते हुए स्वास्तिक पान भंडार से हनुमान चौक तक निकाला गया । दूसरा संचलन माधव संचलन एल आई सी मैदान से प्रारंभ होकर सिंधी बाजार होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचकर सायरोली बाजार में प्रवेश किया , जहां से फुलागंज बाबा श्याम मंदिर होते हुए शनि मंदिर के सामने से मोची बाजार में से होते हुए पुनः मुख्य बाजार की ओर हनुमान चौक से अनाज मंडी में शिव मंदिर के सामने से होते हुए पोस्टल कॉलोनी से पेट्रोल पंप के सामने से कन्या हितकारिणी स्कूल होते हुए पुनीत मेडिकल के सामने से हनुमान चौक पर पहुंचा । जहां दोनों पथ संचलन केशव और माधव पथ संचलनों का संगम हुआ । दोनों पद संचलन को संघ के गोविंद नारायण जिंदल , छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी डॉ नीतिश कुमार गुप्ता , उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव , पुलिस उपाधीक्षक जरनेल सिंह , संदीप अग्रवाल ने दोनों पद संचलन का भव्य स्वागत किया । पद संचलन का शहर के मुख्य बाजार व गली मोहल्लों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । दोनों पथ संचलन के संगम के पश्चात दोनों पथ संचलन सामूहिक रूप से हनुमान चौक से मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक से आगे पुनः पूज्य संत ज्ञान सागर महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।


